सहारनपुर: जिले के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में दून हाईवे पर स्थित दून कॉलेज में बनाए गए शेल्टर होम से तीन लोग फरार हो गए हैं. फरार लोगों को थाना बिहारीगढ़ फतेहपुर की सीमाओं से लाकर शेल्टर होम में रखा गया था. फरार होने वालों में दो मजदूर बिहार के और एक पंजाब का बताया जा रहा है.
शेल्टर होम से फरार हुए लोगों में राजू श्रीवास्तव पुत्र राकेश भागलपुर बिहार, बिलाल पुत्र नईम निवासी लोनी गाजियाबाद और राजेश पुत्र रामनीज निवासी देवराज जिला चंपारण बिहार हैं. इन सभी को पुलिस तलाश कर रही है और इन तीनों के खिलाफ थाना बिहारीगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया है.
एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि थाना बिहारीगढ़ में बनाए गए शेल्टर होम में उत्तराखंड सीमा से आने वाले मजदूरों को रोका गया था, जिसमें उनके खाने-पीने की व्यवस्था पूरी तरह से की गई थी, लॉकडाउन के बाद से इन लोगों को कोई भी परेशानी ना हो इसलिए इन लोगों को सेल्टर होम में रखा गया था, जिसमें से 3 लोग बिना बताए यहां से भाग गए हैं. भागने वाले तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.