ETV Bharat / state

सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत - स्कॉर्पियो सवार तीन लोग घायल

यूपी के सहारनपुर जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में मां और दो बेटों की मौत हो गई. वहीं स्कॉर्पियो सवार तीन लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 9:04 PM IST

सहारनपुरः बेहट इलाके में तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार मां और दो बेटों की मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

पूरा मामला जनपद सहारनपुर के कोतवाली बेहट इलाके के गांव बाबेल बुजुर्ग का है. दिल्ली-यमुनोत्री हाई-वे पर बाबेल बुजुर्ग में स्थित बीडी पब्लिक स्कूल के पास तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्कॉर्पियो सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी.

मां और दो बेटों की मौत
हादसे में बाइक सवार इमराना (40) उसका बेटा साहिब (18) और सैफ (10) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, स्कॉर्पियो सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्षेत्र में शोक
महिला और दोनों युवक कोतवाली बेहट इलाके के गांव भोजेवाला माजरा के रहने वाले थे. वे नगला खुर्द अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने से क्षेत्र में शोक की लहर है.

सहारनपुरः बेहट इलाके में तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार मां और दो बेटों की मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

पूरा मामला जनपद सहारनपुर के कोतवाली बेहट इलाके के गांव बाबेल बुजुर्ग का है. दिल्ली-यमुनोत्री हाई-वे पर बाबेल बुजुर्ग में स्थित बीडी पब्लिक स्कूल के पास तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्कॉर्पियो सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी.

मां और दो बेटों की मौत
हादसे में बाइक सवार इमराना (40) उसका बेटा साहिब (18) और सैफ (10) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, स्कॉर्पियो सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्षेत्र में शोक
महिला और दोनों युवक कोतवाली बेहट इलाके के गांव भोजेवाला माजरा के रहने वाले थे. वे नगला खुर्द अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने से क्षेत्र में शोक की लहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.