ETV Bharat / state

सहारनपुर: कोतवाली से चंद कदम पर लाखों की चोरी

सहारनपुर में चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है. चोरी की यह वारदात कोतवाली से चंद कदम पर हुई और पुलिस को पता भी नहीं चला.

etv bharat
इलेक्ट्रॉनिक दुकान का शटर तोड़कर चोरी.
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 2:23 PM IST

सहारनपुर: जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कोतवाली से चंद कदम दूर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर धावा बोल दिया गया. लोहे की बारी से शटर को साइड से उखाड़ कर दुकान के अंदर घुसे चोरों ने नकदी और सामान समेत लगभग दो लाख का चूना लगा दिया.

दरअसल नगर देवबंद के सर्राफा बाजार मोरी तेलयान चौराहे पर शहजाद पुत्र मोहम्मद इकराम की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है. मोरी तेलयान से मात्र 100 मीटर की दूरी पर कोतवाली स्थित है. बीती रात चोरों ने पुलिस से बेखौफ होकर लोहे की बारी से शटर को साइड से उखाड़ कर दुकान के अंदर घुस गए. वे दुकान में रखी नकदी, कैश कूपन और अन्य सामान चुरा ले गए.

दुकान मालिक शहजाद ने बताया कि गल्ले में रखे एक लाख आठ हजार रुपये कैश और कैश कूपन जो 100, 50 और 20 रुपये के होते हैं. वह भी गायब हैं. मोहम्मद शहजाद ने बताया कि सारा नुकसान लगभग दो लाख के करीब का है. सूचना पाकर मौजे पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. कोतवाली के नजदीक इस तरह की चोरी की घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों में पुलिस का बिल्कुल भी ख़ौफ नहीं है.

सहारनपुर: जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कोतवाली से चंद कदम दूर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर धावा बोल दिया गया. लोहे की बारी से शटर को साइड से उखाड़ कर दुकान के अंदर घुसे चोरों ने नकदी और सामान समेत लगभग दो लाख का चूना लगा दिया.

दरअसल नगर देवबंद के सर्राफा बाजार मोरी तेलयान चौराहे पर शहजाद पुत्र मोहम्मद इकराम की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है. मोरी तेलयान से मात्र 100 मीटर की दूरी पर कोतवाली स्थित है. बीती रात चोरों ने पुलिस से बेखौफ होकर लोहे की बारी से शटर को साइड से उखाड़ कर दुकान के अंदर घुस गए. वे दुकान में रखी नकदी, कैश कूपन और अन्य सामान चुरा ले गए.

दुकान मालिक शहजाद ने बताया कि गल्ले में रखे एक लाख आठ हजार रुपये कैश और कैश कूपन जो 100, 50 और 20 रुपये के होते हैं. वह भी गायब हैं. मोहम्मद शहजाद ने बताया कि सारा नुकसान लगभग दो लाख के करीब का है. सूचना पाकर मौजे पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. कोतवाली के नजदीक इस तरह की चोरी की घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों में पुलिस का बिल्कुल भी ख़ौफ नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.