सहारनपुर: कोरोना वायरस के चलते नगर में स्थित शक्तिपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं. साथ ही लोगों से मंदिर में न आने की अपील की गई है. लोगों से कहा गया है कि नवरात्रों के दिनों में अपने घर पर रहकर ही माता का गुणगान करें. मंदिर आने की जहमत न उठाएं.
मंदिर के बंद के किए गए कपाट
देवबंद नगर में स्थित शक्तिपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के कपाट कोरोना वायरस के चलते बंद कर दिए गए हैं. नगर की जनता से अपील की गई है कि नवरात्रों के दिनों में मंदिर में न आएं. अपने घर पर रहकर ही माता का गुणगान करें. श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर पर हर वर्ष चैत्र नवरात्रों के अवसर पर चतुर्दशी के दिन भव्य मेला लगता है.
कोरोना वायरस के प्रकोप के बढ़ते पूरा प्रदेश लॉकडाउन कर दिया गया है. इसके चलते उप जिलाधिकारी देवबंद ने देवेंद्र पांडेय ने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा से बात करके मंदिर के कपाट बंद करने की बात की थी. इसे मंदिर कमेटी ने मान लिया है और मंदिर के कपाट अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिए गए हैं.
7 अप्रैल को लगने वाले मेले के बारे में अभी प्रशासन से कोई बात नहीं हुई है. शीघ्र ही प्रशासन के साथ मीटिंग कर लगने वाले मेले पर भी निर्णय लिया जाएगा.
-पंडित सतेंद्र शर्मा, अध्यक्ष, मंदिर ट्रस्ट