ETV Bharat / state

जिस ब्‍लॉक में पति है सफाई कर्मचारी, उसी की प्रमुख बनी पत्नी - bjp

महिला सशक्तिकरण और लोकतंत्र को मजबूत करने को लेकर सरकार लगातार मुहिम चला रही है. सरकार की नई योजनाएं, नई नीतियां और नई सोच महिलाओं के मनोबल की मजबूती के साथ लोकतंत्र को भी खूबसूरत बना रहा है. महिला सशक्तिकरण और लोकतंत्र की खूबसूरती की एक तस्वीर सहारनपुर से सामने आई है, जहां एक सफाईकर्मी की पत्नी ब्लॉक प्रमुख बन एक मिसाल कायम की है. सुनील उसी ब्लॉक बलियाखेड़ी में सफाई कर्मचारी हैं जहां से उनकी पत्नी सोनिया ब्लॉक प्रमुख बन यह सिद्ध कर दिया कि हमारे देश का लोकतंत्र कतार के अंतिम व्यक्ति को भी नेतृत्व का अवसर प्रदान करता है और यही लोकतांत्रिक व्यवस्था की कामयाबी है.

जिस ब्‍लाक में सफाई कर्मचारी हैं पति, उसी की प्रमुख बनी पत्नी
जिस ब्‍लाक में सफाई कर्मचारी हैं पति, उसी की प्रमुख बनी पत्नी
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 5:58 PM IST

सहारनपुर: हमारी लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था की यही खूबसूरती है कि किसी को भी नेतृत्व का अवसर देता है. हमारे देश का लोकतंत्र कतार के अंतिम व्यक्ति को भी नेतृत्व का अवसर प्रदान करता है. सहारनपुर जिले से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है. जहां एक सफाईकर्मी की पत्नी ब्लॉक प्रमुख बन लोकतंत्र की खूबसूरती का अनूठा उदाहरण पेश किया है. सुनील कुमार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था जिस ब्‍लाक में वह रोज सफाई का काम करते हैं उसी ब्लॉक से एक दिन उनकी पत्‍नी चुनाव जीतकर परिवार का मान बढ़ाएगीं.

जिस ब्‍लॉक में सफाई कर्मचारी हैं पति, उसी की प्रमुख बनी पत्नी

सफाईकर्मी सुनील कुमार की पत्नी सोनिया ने भाजपा से ब्लॉक प्रमुख का दायित्व संभाला है. सुनील कई सालों से बलियाखेड़ी ब्लॉक सफाई कर्मचारी हैं. बीए पास पत्नी को सुनील ने बीडीसी का चुनाव लड़ाया था. जिसमें सोनिया को जीत मिली. चुनाव जीतने के बाद ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मारामारी शुरू हुई. भाजपा को यहां आरक्षण के मुताबिक अनुसूचित जाति की शिक्षित महिला की तलाश थी. भाजपा नेताओं ने बीडीसी सोनिया के नाम का प्रस्ताव दिया तो पार्टी में आम सहमति बन गई. अब सोनिया के पास भाजपा का समर्थन था. रस्साकसी में विपक्षी एक-एक कर हटते गए और सोनिया को बलियाखेड़ी ब्लॉक का निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुन लिया गया.

पहले जीती बीडीसी फिर बनी ब्लॉक प्रमुख

दरअसल, गांव नल्हेडा गुर्जर निवासी सुनील कुमार विकासखंड बलियाखेड़ी में सफाई कर्मचारी के पद पर अपने ही गांव में कार्यरत हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव घोषित हुए तो बीडीसी की सीट आरक्षण के चलते अनुसूचित जाति वर्ग में आरक्षित हो गई. गांव वालों के कहने पर सुनील ने बीडीसी पद के लिए अपनी पत्नी सोनिया को चुनाव लड़ाया. जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई. ब्लाक प्रमुख पद भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुआ तो भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य मुकेश चौधरी ने पढ़ी लिखी सोनिया को भाजपा की ओर से प्रमुख पद का प्रत्याशी बनवा दिया. नामांकन करने के साथ ही 26 वर्षीय सोनिया निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हो गईं. ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद सोनिया कहती हैं कि चुनाव में पति सुनील कुमार और परिवार का सहयोग रहा. उनका कहना है कि ब्लॉक प्रमुख के नाते वह गांवों के विकास के लिए काम करेंगी. उन्होंने कहा कि घर पति की तनख्वाह से चलता है. इसलिए उनके पति नौकरी करते रहेंगे. सोनिया ने कहा कि प्रमुखी तो पांच साल की है, लेकिन नौकरी पूरे 60 साल की.

सहारनपुर: हमारी लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था की यही खूबसूरती है कि किसी को भी नेतृत्व का अवसर देता है. हमारे देश का लोकतंत्र कतार के अंतिम व्यक्ति को भी नेतृत्व का अवसर प्रदान करता है. सहारनपुर जिले से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है. जहां एक सफाईकर्मी की पत्नी ब्लॉक प्रमुख बन लोकतंत्र की खूबसूरती का अनूठा उदाहरण पेश किया है. सुनील कुमार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था जिस ब्‍लाक में वह रोज सफाई का काम करते हैं उसी ब्लॉक से एक दिन उनकी पत्‍नी चुनाव जीतकर परिवार का मान बढ़ाएगीं.

जिस ब्‍लॉक में सफाई कर्मचारी हैं पति, उसी की प्रमुख बनी पत्नी

सफाईकर्मी सुनील कुमार की पत्नी सोनिया ने भाजपा से ब्लॉक प्रमुख का दायित्व संभाला है. सुनील कई सालों से बलियाखेड़ी ब्लॉक सफाई कर्मचारी हैं. बीए पास पत्नी को सुनील ने बीडीसी का चुनाव लड़ाया था. जिसमें सोनिया को जीत मिली. चुनाव जीतने के बाद ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मारामारी शुरू हुई. भाजपा को यहां आरक्षण के मुताबिक अनुसूचित जाति की शिक्षित महिला की तलाश थी. भाजपा नेताओं ने बीडीसी सोनिया के नाम का प्रस्ताव दिया तो पार्टी में आम सहमति बन गई. अब सोनिया के पास भाजपा का समर्थन था. रस्साकसी में विपक्षी एक-एक कर हटते गए और सोनिया को बलियाखेड़ी ब्लॉक का निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुन लिया गया.

पहले जीती बीडीसी फिर बनी ब्लॉक प्रमुख

दरअसल, गांव नल्हेडा गुर्जर निवासी सुनील कुमार विकासखंड बलियाखेड़ी में सफाई कर्मचारी के पद पर अपने ही गांव में कार्यरत हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव घोषित हुए तो बीडीसी की सीट आरक्षण के चलते अनुसूचित जाति वर्ग में आरक्षित हो गई. गांव वालों के कहने पर सुनील ने बीडीसी पद के लिए अपनी पत्नी सोनिया को चुनाव लड़ाया. जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई. ब्लाक प्रमुख पद भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुआ तो भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य मुकेश चौधरी ने पढ़ी लिखी सोनिया को भाजपा की ओर से प्रमुख पद का प्रत्याशी बनवा दिया. नामांकन करने के साथ ही 26 वर्षीय सोनिया निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हो गईं. ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद सोनिया कहती हैं कि चुनाव में पति सुनील कुमार और परिवार का सहयोग रहा. उनका कहना है कि ब्लॉक प्रमुख के नाते वह गांवों के विकास के लिए काम करेंगी. उन्होंने कहा कि घर पति की तनख्वाह से चलता है. इसलिए उनके पति नौकरी करते रहेंगे. सोनिया ने कहा कि प्रमुखी तो पांच साल की है, लेकिन नौकरी पूरे 60 साल की.

Last Updated : Jul 15, 2021, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.