ETV Bharat / state

सहारनपुर पुलिस की कार्यशैली से नाराज सफाई कर्मी सड़क पर उतरे - कोविड-19

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस की कार्यशैली से नाराज सफाई कर्मचारियों ने सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा किया. सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उनके लोगों को पुलिस बेवजह परेशान कर रही है.

सफाई कर्मचारी सड़कों पर उतरे
सफाई कर्मचारी सड़कों पर उतरे
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 2:03 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: कोरोना वायरस के चलते सफाई कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर गली मोहल्लों की सफाई कर रहे है. सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे है, जिसके चलते कई जगहों पर इन कोरोना योध्दाओं का फूल मलाओं से स्वागत किया जा रहा है. वहीं सहारनपुर में पुलिस इन कोरोना वॉरियर्स के साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार कर रही है, बल्कि ड्यूटी पर जाते वक्त इनके चालान भी कर रही है.

सहारनपुर पुलिस की कार्यशैली से नाराज सफाई कर्मचारी सड़कों पर उतरे

पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज सफाई कर्मचारी सड़कों पर उतर आए हैं. सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर घण्टाघर चौराहे पर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नारेबाजी कर जमकर हंगमा किया जा रहा है. बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों के सड़कों पर उतर आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

पिछले कई दिनों से लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ है. बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के चालान किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में ड्यूटी पर जाने वाले सफाई कर्मचारियों से भी पूछताछ कर बिना हेलमेट के चालान किये गए, जबकि सफाई कर्मचारी नगर निगम से जारी परिचय पत्र और पास भी दिखाते हैं लेकिन पुलिस उनके साथ बदसलूकी कर रही है.

इतना ही नही लॉक डाउन का हवाला देकर लाठियां भी फटकार रहे हैं, जिसके बाद शनिवार की सुबह बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी घण्टाघर चौराहे पर पहुंचे और पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कर्मचारियों ने सड़क पर बैठकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें:-उत्तर प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 931 पहुंचा

लोग सुबह चार बजे उठकर पूरे शहर की सफाई कर रहे हैं. अपनी जान की परवाह न करते हुए गली मोहल्लों में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं, लेकिन चेकिंग के नाम पर पुलिस इनके साथ बदसलूकी और उनके वाहनों के चालान कर रही है,जब तक आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी. ये लोग काम नही करेंगे ओर न ही शहर से कूड़ा उठाएंगे. पूरी तरह से कार्य बहिष्कार कर लॉक डाउन में चले जायेंगे.
-बृजमोहन चनालिया,पदाधिकारी,कर्मचारी संघ

सहारनपुर: कोरोना वायरस के चलते सफाई कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर गली मोहल्लों की सफाई कर रहे है. सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे है, जिसके चलते कई जगहों पर इन कोरोना योध्दाओं का फूल मलाओं से स्वागत किया जा रहा है. वहीं सहारनपुर में पुलिस इन कोरोना वॉरियर्स के साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार कर रही है, बल्कि ड्यूटी पर जाते वक्त इनके चालान भी कर रही है.

सहारनपुर पुलिस की कार्यशैली से नाराज सफाई कर्मचारी सड़कों पर उतरे

पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज सफाई कर्मचारी सड़कों पर उतर आए हैं. सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर घण्टाघर चौराहे पर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नारेबाजी कर जमकर हंगमा किया जा रहा है. बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों के सड़कों पर उतर आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

पिछले कई दिनों से लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ है. बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के चालान किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में ड्यूटी पर जाने वाले सफाई कर्मचारियों से भी पूछताछ कर बिना हेलमेट के चालान किये गए, जबकि सफाई कर्मचारी नगर निगम से जारी परिचय पत्र और पास भी दिखाते हैं लेकिन पुलिस उनके साथ बदसलूकी कर रही है.

इतना ही नही लॉक डाउन का हवाला देकर लाठियां भी फटकार रहे हैं, जिसके बाद शनिवार की सुबह बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी घण्टाघर चौराहे पर पहुंचे और पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कर्मचारियों ने सड़क पर बैठकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें:-उत्तर प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 931 पहुंचा

लोग सुबह चार बजे उठकर पूरे शहर की सफाई कर रहे हैं. अपनी जान की परवाह न करते हुए गली मोहल्लों में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं, लेकिन चेकिंग के नाम पर पुलिस इनके साथ बदसलूकी और उनके वाहनों के चालान कर रही है,जब तक आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी. ये लोग काम नही करेंगे ओर न ही शहर से कूड़ा उठाएंगे. पूरी तरह से कार्य बहिष्कार कर लॉक डाउन में चले जायेंगे.
-बृजमोहन चनालिया,पदाधिकारी,कर्मचारी संघ

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.