सहारनपुर: थाना देवबंद इलाके में एक प्रेमी युगल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सड़क किनारे दो शवों के मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त कर परिजनों को इस बारे में जानकारी दी.
प्रेमी युगल की संदेहास्पद मौत
- हाईवे पर खून से सना मिला प्रेमी युगल का शव.
- पुलिस ने आई कार्ड की मदद से मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी.
- परिजनों ने इसे हादसा नहीं बल्कि हत्या करार दिया है.
- पुलिस ने प्रेमी जोड़े की मौत की वजह सड़क हादसा बताया है.
लड़के को रात को बुलाया था. इसके बाद रात को लड़के की नहर पर लाश मिली. लड़के का शरीर एकदम काला पड़ा हुआ है. लड़की को भी चोट लगी हुई है. दोनों की हत्या हुई है.
युवक के परिजनबाइक पर एक लड़का-लड़की जा रहे थे. दोनों किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. इस दौरान दोनों की मौत हो गई. ऐसे बिल्कुल भी संकेत नहीं मिले हैं, जिससे यह पता चल सके कि इनकी हत्या हुई है. यह मात्र एक सड़क दुर्घटना है. गाडी़ के साथ जो भी दस्तावेज मिले हैं, वो जांच के विषय में हैं.
अजय शर्मा, सीओ देवबंद