सहारनपुर: नागरिक संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो गया है, लेकिन देश भर में लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में दारूल उलूम समेत नगर कई मदरसों के हजारों तलबाओं (छात्रों) ने बुधवार देर शाम प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर जाम लगाकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की.
तीन घंटे आवागमन रहा बाधित
घटना की सूचना पाकर एसएसपी समेत आलाधिकारियों ने मौके पर पंहुचकर छात्रों को समझा-बुझाकर शांत किया. इस दौरान करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहे और राहगीरों का परेशानी का सामना करना पड़ा. अधिकारियों का कहना है कि हंगामा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
नागरिक संशोधन बिल के विरोध में शांति मार्च
दरअसल, लोकसभा में नागरिक संशोधन बिल पास होने के विरोध में संस्था तंजीम अबनाये मदारिस के अध्यक्ष मेहंदी हसन ऐनी ने नगर के सरसटा बाजार से खानकाह चौकी तक शांति मार्च निकालने की घोषणा की थी.
अशांति में बदला शांति मार्च
बुधवार देर शाम को दारूल उलूम समेत अन्य मदरसों में पढ़ने वाले हजारों छात्र और नगर के लोग सरसटा बाजार में एकत्र हुए. सभी बिल के विरोध में मार्च निकालते हुए खानकाह चौकी की ओर जा रहे थे. इस दौरान शांति मार्च-अशांति मार्च में बदल गया.
सहारनपुर- मुजफ्फरनगर हाईवे किया जाम
सैकड़ों मदरसा छात्र नारेबाजी करते हुए सहारनपुर- मुजफ्फरनगर हाईवे पर पंहुच गए और राणा गैस एजेंसी के आगे सड़क पर पत्थर बिछाते हुए जाम लगा दिया. जाम लगते ही हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंची. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्रों को शांत कराया.
यह भी पढ़ें- CAB के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे AMU के 20 छात्रों पर मुकदमा दर्ज