ETV Bharat / state

वफादार नहीं बल्कि आदमखोर हुए कुत्ते, बच्चों को बना रहे निशाना - सहारनपुर समाचार

उत्तर प्रदेश में कुत्तों का खौफ देखने को मिला रहा है. पिछले दो महीनों में दिल दहला देने वाली घटनाएं हुई हैं. कुत्तों लगातार आम लोगों पर खास कर बच्चों को घर में घुसकर निशाना बना रहे है.

वफादार नहीं आदमखोर हुए कुत्ते, बच्चों को बना रहे निशाना
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 11:08 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर/ सीतापुर/बरेली/बिजनौर: उत्तर प्रदेश इस वक्त कुत्तों के खौफ में जी रहा है. पिछले 2 महीनों में ही 10 से 12 लोगों की जान आवारा कुत्तों ने ले ली. घरों से नवजात बच्चों को उठा ले गए, खेलते बच्चों पर हमले किए, खेत में चारा लेने गए किसान को मार डाला, रास्ते में जाती बच्ची को नोच खाया

यह हाल किसी एक शहर-कस्बे या गांव का नहीं है, बरेली से बिजनौर, सीतापुर से सहारनपुर, मथुरा से बुलंदशर तक हाल एक जैसा है. दुनिया में इंसानों के सबसे वफादार माने जाने वाले जानवर कुत्ते का सलूक ही बदल गया है. जिन्हें सुरक्षा के लिए हम हमेशा अपने पास रखते रहे हैं उन्हीं से खौफ हो गया है.

वफादार नहीं आदमखोर हुए कुत्ते, बच्चों को बना रहे निशाना
मथुरा के बरसाने के पिसावा गांव में आवारा कुत्तों ने 3 बच्चों को नोच खाया है. बिजनौर के गजरौला शिव गांव में अब तक 3 लोगों को कुत्तों ने अपना निवाला बना डाला. सहारनपुर में तो लोग अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए लाठी-डंडों के साथ पहरा दे रहे हैं.


सिद्धार्थनगर में ही इस साल कुत्तों के काटने के 3,373 मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को ही कुत्तों के काटने से 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सवाल यह है कि कुत्ते अचानक इंसानों पर हमलावर क्यों हो गए हैं. आवारा कुत्तों पर सरकार लगाम क्यों नहीं लगा पा रही. हर साल कुत्तों के काटने के मामले तो सामने आते हैं, लेकिन अब मार डालने की हद तक कुत्ते खतरनाक हो गए हैं. इनसे मुक्ति कब मिलेगी?

सहारनपुर/ सीतापुर/बरेली/बिजनौर: उत्तर प्रदेश इस वक्त कुत्तों के खौफ में जी रहा है. पिछले 2 महीनों में ही 10 से 12 लोगों की जान आवारा कुत्तों ने ले ली. घरों से नवजात बच्चों को उठा ले गए, खेलते बच्चों पर हमले किए, खेत में चारा लेने गए किसान को मार डाला, रास्ते में जाती बच्ची को नोच खाया

यह हाल किसी एक शहर-कस्बे या गांव का नहीं है, बरेली से बिजनौर, सीतापुर से सहारनपुर, मथुरा से बुलंदशर तक हाल एक जैसा है. दुनिया में इंसानों के सबसे वफादार माने जाने वाले जानवर कुत्ते का सलूक ही बदल गया है. जिन्हें सुरक्षा के लिए हम हमेशा अपने पास रखते रहे हैं उन्हीं से खौफ हो गया है.

वफादार नहीं आदमखोर हुए कुत्ते, बच्चों को बना रहे निशाना
मथुरा के बरसाने के पिसावा गांव में आवारा कुत्तों ने 3 बच्चों को नोच खाया है. बिजनौर के गजरौला शिव गांव में अब तक 3 लोगों को कुत्तों ने अपना निवाला बना डाला. सहारनपुर में तो लोग अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए लाठी-डंडों के साथ पहरा दे रहे हैं.


सिद्धार्थनगर में ही इस साल कुत्तों के काटने के 3,373 मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को ही कुत्तों के काटने से 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सवाल यह है कि कुत्ते अचानक इंसानों पर हमलावर क्यों हो गए हैं. आवारा कुत्तों पर सरकार लगाम क्यों नहीं लगा पा रही. हर साल कुत्तों के काटने के मामले तो सामने आते हैं, लेकिन अब मार डालने की हद तक कुत्ते खतरनाक हो गए हैं. इनसे मुक्ति कब मिलेगी?

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.