सहारनपुर: पटाखा छोड़ने वाली बुलेट आदि बाइक पर ही नहीं बल्कि बाइक में पटाखे जैसी आवाज का मॉडिफिकेशन करने वाले मिस्त्री पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिले की पुलिस ने थाना सदर बाजार क्षेत्र में पटाखा जैसा सिस्टम बाइक में लगाने वाले मिस्त्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने के होर्डिंंग लगाए हैं.
पुलिस ने सीज कीं कई बुलेट बाइक
पुलिस ने कई पटाखा छोड़ने वाली बुलेट बाइकों को सीज भी किया है. पुलिस द्वारा थाना सदर बाजार क्षेत्र में होर्डिंग लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है कि पटाखा छोड़ने वाली बाइक व उसमें पटाखा लगाने वाले मिस्त्री पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही बाइक मिस्त्री को पटाखे जैसी चीज बाइक में न लगाने की नसीहत दी गई है, अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी ने दी चेतावनी
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर को मॉडिफाइड करके उसमें पटाखे की आवाज निकलने वाला साइलेंसर लगाया जा रहा है. दरअसल बुलेट बाइक में काफी लोगों ने यह मॉडिफिकेशन कराया है, जिससे बच्चे और बुजुर्गों को असुविधा और अचानक डरने का व दिल का दौरा पड़ने का खतरा रहता है, इसको लेकर पूरे शहर में अभियान चलाया गया. सबसे पहले सदर थाने में सर्वाधिक 18 बुलेट मोटरसाइकिल सीज की गई हैं. साथ ही जो मिस्त्री पटाखे जैसी आवाज का मॉडिफिकेशन बुलेट में कर रहा है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: सहारनपुर: पेयजल आपूर्ति की समस्या होगी दूर, नगर पालिका परिषद ने कराया टैंक का निर्माण
एसएसपी ने जनता से भी अपील की है कि जो भी बुलेट मोटरसाइकिल चला रहे हैं, कृपया कर मॉडिफाई कर इस तरह से आवाज निकालने वाला काम न करें, जिससे कि बुजुर्ग और बच्चों में डर पैदा हो या फिर किसी बीमार आदमी को दिल का दौरा पड़े. इसी को लेकर सदर थाना क्षेत्र में कई जगह होर्डिंग्स लगाए गए हैं.