सहारनपुर: ऑनलाइन ठगी की घटनाओं से बचने के लिए यूपी सरकार ने साइबर थाने खोलने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में एसएसपी सहारनपुर ने ऑनलाइन ठगी से बचाव के तरीके बताए हैं. वहीं इस बात की भी जानकारी दी कि इंटरनेट पर बैठे ठग किस तरह से झांसा देकर आम जनता को ठग रहे हैं.
एसएसपी डॉ. एस. चन्नपा ने बताया कि बैंक खाता धारक अपने बैंक का एटीएम, उसके पासवर्ड और मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को किसी भी जान पहचान या अनजान व्यक्ति के साथ शेयर न करें. भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार कोई भी बैंक ग्राहक का पासवर्ड या मोबाइल पर आया ओटीपी नहीं मांगता. इसके अलावा अपनी पर्सनल जानकारी के साथ बैंक खातों की डिटेल सार्वजनिक न रखें. न ही किसी के साथ साझा करें. जब भी आप एटीएम से पैसे निकालने जाएं तो एटीएम कार्ड यूज करते वक्त सावधानी रखें कि कोई शख्स आपके साथ केबिन में तो नहीं है. वह आपका पासवर्ड न देख रहा हो. किसी के साथ भी एटीएम कार्ड न बदलें. अगर कहीं ऐसी शिकायत मिलती है तो तुरंत साइबर थाने के साथ संबंधित पुलिस थाने में इसकी शिकायत करें, ताकि समय रहते साइबर क्राइम करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके.
उन्होंने बताया कि कई बार बैंक खातों से बिना ग्राहक की जानकारी एवं अनुमति के पैसे का ट्रांजक्शन हो जाता है. ऐसे में साइबर थाने में संपर्क कर शिकायत दर्ज कराएं, जिसके बाद इलीगल रूप से हुए ट्रांजक्शन को रुकवाया जा सके. एसएसपी ने बताया कि साइबर अपराधी इन दिनों सोशल मीडिया पर महंगे सामान को सस्ते दामों में बेचने के विज्ञापन और लिंक शेयर कर रहे हैं. बड़ी-बड़ी गाड़ियों और समेत इलेक्ट्रोनिक सामान को ओने-पौने दाम में बेचने का लालच देकर लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं. ऐसे सामान की ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले ऐसे मैसेज का गहराई से सत्यापन कर लेना चाहिए.
सरकार की ओर से साइबर क्राइम थाने खोले जा रहे हैं. जहां ऑनलाइन ठगी करने और इंटरनेट पर हो रही लूट की शिकायत दर्ज की जा रही है. ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए जनता को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. लालच में आकर लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो जाते हैं. कई मामलों में तो ठगी के शिकार लोग अपनी जीवन भर की पूंजी गवां चुके हैं. बावजूद इसके लोग साइबर अपराधियों के झांसे में आकर खुद उनके खातों में पैसे डाल रहे हैं.
डॉ. एस. चन्नपा, एसएसपी