सहारनपुर: लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों से वापस आए लोगों को जिले के राधास्वामी मेजर सेंटर में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था. इन सभी की क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद शुक्रवार को इन्हें ट्रेन से बिहार के लिए रवाना किया जाएगा. इस ट्रेन में मजदूरों के अलावा किसी और को बैठने की इजाजत नहीं होगी.
हरियाणा, पंजाब के साथ-साथ अन्य राज्यों से आए हुए मजदूरों को जिले के राधास्वामी मेजर सेंटर में रोका गया था, जहां पर सभी को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था. अब इन सभी का समय पूरा हो जाने के बाद इनको ट्रेन से बिहार राज्य के लिए भेजा जाएगा.
हालांकि पहले तो बिहार सरकार ने मजदूरों को बुलाने के लिए मना कर दिया था, लेकिन अब बिहार सरकार ने मजदूरों को अपने घर वापस बुलाने का फैसला किया है. इसी के चलते शुक्रवार को जिले से 1181 मजदूरों को लेकर एक ट्रेन बिहार के लिए रवाना होगी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि मजदूरों के अलावा कोई भी बाहर का व्यक्ति स्टेशन पर न आने पाए. केवल उन्हीं मजदूरों को इस ट्रेन से भेजा जाएगा जो राधास्वामी मेजर सेंटर में अपना 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि को पूरा कर चुके हैं.