ETV Bharat / state

सहारनपुर: स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे सपाइयों ने किया हंगामा, BJP पर लगाया आरोप

सहारनपुर जिले में स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे सपा नेताओं ने बुधवार को उस समय हंगामा शुरू कर दिया. जब वेयर हाऊस पर पहुंची प्राइवेट गाड़ी की चेकिंग के दौरान चालक ने सड़क पर दौड़ा दी. सपा नेताओं ने मौजूदा सरकार पर न सिर्फ ईवीएम में गड़बड़ी करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है बल्कि EVM मशीन बदलने का आरोप भी लगाया है.

सहारनपुर
सहारनपुर
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 5:35 PM IST

सहारनपुर: जनपद के स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे सपा नेताओं ने बुधवार को उस वक्त हंगामा शुरू कर दिया. जब वेयर हाऊस पर पहुंची प्राइवेट गाड़ी की चेकिंग के दौरान चालक ने सड़क पर दौड़ा दी. सपा नेताओं ने मौजूदा सरकार पर न सिर्फ ईवीएम में गड़बड़ी करने की आशंका जताई है बल्कि EVM मशीन बदलने का आरोप भी लगाया है. सपा नेताओं का आरोप है कि पिछले कई दिनों से सेंट्रल वेयर हाऊस कैंपस में प्राइवेट गाड़ियों का आना जाना लगा हुआ है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के मतदान के बाद ईवीएम मशीने सेफ हाउस में रखी जा चुकी है. 10 मार्च यानी कल मतगणना होनी है. यूपी के कई जिलों में बैलेट पेपर की ले जाती गाड़ी पकड़ी गई है. ऐसे में सपा कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ा दी है. सहारनपुर के सेंट्रल वेयर हाउस में ईवीएम मशीन को लेकर सपा और बसपा कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता रात-दिन डटे हुए हैं.

जानकारी देते सपा प्रत्याशी कार्तिकेय राणा.

बुधवार को एक प्राइवेट गाड़ी वेयर हाऊस के अंदर घुस गई. जब सपाइयों ने गाड़ी की चेकिंग कराने को कहा तो चालक ने गाड़ी को दौड़ा दिया. जिसके बाद सपा नेताओं एवं कार्यकर्तााओं ने हंगामा शुरू कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में नोंकझोक तक हो गई.

ऑब्जर्वर और डीएम अखिलेश सिंह के अलावा अन्य अधिकारी सेंट्रल वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उनकी एंट्री के थोड़ी देर बाद वेयर हाउस से डिजायर कार निकली. वेयर हाउस के गेट पर खड़े सपा कार्यकर्ताओं गाड़ी चेक करने के लिए जैसे ही आगे बढ़े तो चालक ने कार को सड़क पर दौड़ा लिया. सपा कार्यकर्ताओं भी गाड़ियों से डिजायर का पीछा किया. वेयर हाउस से करीब 800 मीटर दूर जाकर सपा कार्यकर्ताओं ने कार पकड़ ली. इस दौरान चालक से तू-तू, मैं-मैं हो गई. इसके बाद गाड़ी को चेक किया गया, लेकिन कार में कुछ नहीं मिला. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चालक ने एक कार्यकर्ता के ऊपर ही गाड़ी चढ़ा दी थी.

डीएम और ऑब्जर्वर के पहुंचने के कुछ मिनट बाद देवबंद से सपा प्रत्याशी कार्तिकेय राणा भी वेयर हाउस में पहुंच गए. वह अधिकारियों के साथ रहे, लेकिन जैसे ही वह बाहर आए तो कार्यकर्ताओं को हंगामा देखकर उन्हें शांत किया और गाड़ी को पकड़ने के लिए वह फॉरच्यूनर के साथ दौड़ पड़े. उनका कहना है कि कोई भी प्राइवेट गाड़ी वेयर हाउस में न जाए. इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग और अपनी पार्टी के आलाधिकारियों को करेंगे.

इसे भी पढे़ं- भाजपा विधायक व प्रत्याशी पर स्ट्रांग रूम में प्रवेश करने का आरोप, सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

सहारनपुर: जनपद के स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे सपा नेताओं ने बुधवार को उस वक्त हंगामा शुरू कर दिया. जब वेयर हाऊस पर पहुंची प्राइवेट गाड़ी की चेकिंग के दौरान चालक ने सड़क पर दौड़ा दी. सपा नेताओं ने मौजूदा सरकार पर न सिर्फ ईवीएम में गड़बड़ी करने की आशंका जताई है बल्कि EVM मशीन बदलने का आरोप भी लगाया है. सपा नेताओं का आरोप है कि पिछले कई दिनों से सेंट्रल वेयर हाऊस कैंपस में प्राइवेट गाड़ियों का आना जाना लगा हुआ है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के मतदान के बाद ईवीएम मशीने सेफ हाउस में रखी जा चुकी है. 10 मार्च यानी कल मतगणना होनी है. यूपी के कई जिलों में बैलेट पेपर की ले जाती गाड़ी पकड़ी गई है. ऐसे में सपा कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ा दी है. सहारनपुर के सेंट्रल वेयर हाउस में ईवीएम मशीन को लेकर सपा और बसपा कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता रात-दिन डटे हुए हैं.

जानकारी देते सपा प्रत्याशी कार्तिकेय राणा.

बुधवार को एक प्राइवेट गाड़ी वेयर हाऊस के अंदर घुस गई. जब सपाइयों ने गाड़ी की चेकिंग कराने को कहा तो चालक ने गाड़ी को दौड़ा दिया. जिसके बाद सपा नेताओं एवं कार्यकर्तााओं ने हंगामा शुरू कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में नोंकझोक तक हो गई.

ऑब्जर्वर और डीएम अखिलेश सिंह के अलावा अन्य अधिकारी सेंट्रल वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उनकी एंट्री के थोड़ी देर बाद वेयर हाउस से डिजायर कार निकली. वेयर हाउस के गेट पर खड़े सपा कार्यकर्ताओं गाड़ी चेक करने के लिए जैसे ही आगे बढ़े तो चालक ने कार को सड़क पर दौड़ा लिया. सपा कार्यकर्ताओं भी गाड़ियों से डिजायर का पीछा किया. वेयर हाउस से करीब 800 मीटर दूर जाकर सपा कार्यकर्ताओं ने कार पकड़ ली. इस दौरान चालक से तू-तू, मैं-मैं हो गई. इसके बाद गाड़ी को चेक किया गया, लेकिन कार में कुछ नहीं मिला. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चालक ने एक कार्यकर्ता के ऊपर ही गाड़ी चढ़ा दी थी.

डीएम और ऑब्जर्वर के पहुंचने के कुछ मिनट बाद देवबंद से सपा प्रत्याशी कार्तिकेय राणा भी वेयर हाउस में पहुंच गए. वह अधिकारियों के साथ रहे, लेकिन जैसे ही वह बाहर आए तो कार्यकर्ताओं को हंगामा देखकर उन्हें शांत किया और गाड़ी को पकड़ने के लिए वह फॉरच्यूनर के साथ दौड़ पड़े. उनका कहना है कि कोई भी प्राइवेट गाड़ी वेयर हाउस में न जाए. इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग और अपनी पार्टी के आलाधिकारियों को करेंगे.

इसे भी पढे़ं- भाजपा विधायक व प्रत्याशी पर स्ट्रांग रूम में प्रवेश करने का आरोप, सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.