शाहजहांपुर: एसओजी टीम ने रविवार को थाना सदर बाजार क्षेत्र में दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया. सट्टेबाजों के पास से नकदी, सट्टा पर्ची और रजिस्टर बरामद किया गया है.
एसओजी टीम ने किया छापे मारी
थाना सदर बाजार क्षेत्र में एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मोहल्ला लाला तेली बजरिया में सोनू के मकान में दुकान के अंदर सट्टेबाजी की जा रही है. एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा और सट्टा लगा रहे संजीव और प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया. एसओजी ने दोनों सट्टेबाजों के पास से 9 हजार 110 रुपये की नकदी, सट्टा पर्ची, तीन मोबाइल और सट्टा रजिस्टर बरामद किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र से एसओजी ने दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 9 हजार 110 रुपये और सट्टा से संबंधित कागजात और रजिस्टर बरामद किया गया है. इस संबंध में थाना सदर बाजार में अभियोग पंजीकृत करके दोनों सट्टेबाजों को जेल भेज दिया गया.