ETV Bharat / state

रेड जोन सहारनपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा है उल्लंघन

रेड जोन में शामिल सहारनपुर जिले में सोशल डिस्टेंस का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. सुबह 7 बजे से 12 बजे तक आवश्यक सामानों के लिए मिली ढील का लोग नाजायज फायदा उठा रहे हैं. बाइक और स्कूटी पर 2-2, 3-3 सवारियों के साथ चार पहिया वाहन भी सरपट दौड़ रहे हैं.

लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं लोग
लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं लोग
author img

By

Published : May 14, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: रेड जोन होने के बाद भी जिले में लोग भारी संख्या में आवागमन कर रहे हैं. इस दौरान आम दिनों की तरह सड़कों पर लोग निकलते दिख रहे हैैं. बाइक और चार पहिया वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. बाइक पर महिलाओं और बच्चों को भी ले जाया जा रहा है. वहीं पुलिस और स्वास्थ्य विभाग लॉकडाउन के साथ सोशल डिस्टेंस के पालन की अपील कर रहा है.


बाइक पर चल रही तीन सवारी
सहारनपुर में 192 कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद पूरे जिले को रेड जोन घोषित कर 23 इलाकों को हॉटस्पॉट बनाया गया था. अब जिले में मरीजों की संख्या घटकर 31 रह गई है. इसके बाद हॉटस्पॉट क्षेत्रों के अलावा दुकान खोलने के साथ 7 से 12 बजे तक ढील दे दी गई. नियमानुसार कोरोना से बचाव के लिए रेड जोन में दोपहिया वाहन पर 1 सवारी और चार पहिया में 2 सवारियों को अनुमति दी गई. बावजूद इसके रेड जोन सहारनपुर के लोग समझने को तैयार नहीं हैं. बाइकों पर 1 ही नहीं बल्कि 3-3 सवारियां घूम रही हैं.

घूमने वाले बना रहे बहाना
ETV भारत की टीम ने जब लोगों से बात की तो कोई दवा लेने के बहाने बनाने लगा तो कोई बैंक जाने के बहाने बनाता नजर आया. हालांकि पुलिस ने सख्ती बरतते हुए बिना वजह घूम रहे वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. बाइक हो या कार सभी को रोककर न सिर्फ उनसे घूमने का कारण पूछा जा रहा है बल्कि बिना वजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

सुबह 7 से 12 बजे तक बाजार खुलने का जो समय दिया गया है उसमें लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके चलते सभी वाहनों को रोककर चेकिंग के साथ उनसे घूमने का कारण पूछा जा रहा है. अनावश्यक घूमने वालों के चालान किये जा रहे हैं. बाबजूद इसके लोग सुधरने को तैयार नही हैं.
-रजनीश उपाध्याय, सीओ सिटी प्रथम

सहारनपुर: रेड जोन होने के बाद भी जिले में लोग भारी संख्या में आवागमन कर रहे हैं. इस दौरान आम दिनों की तरह सड़कों पर लोग निकलते दिख रहे हैैं. बाइक और चार पहिया वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. बाइक पर महिलाओं और बच्चों को भी ले जाया जा रहा है. वहीं पुलिस और स्वास्थ्य विभाग लॉकडाउन के साथ सोशल डिस्टेंस के पालन की अपील कर रहा है.


बाइक पर चल रही तीन सवारी
सहारनपुर में 192 कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद पूरे जिले को रेड जोन घोषित कर 23 इलाकों को हॉटस्पॉट बनाया गया था. अब जिले में मरीजों की संख्या घटकर 31 रह गई है. इसके बाद हॉटस्पॉट क्षेत्रों के अलावा दुकान खोलने के साथ 7 से 12 बजे तक ढील दे दी गई. नियमानुसार कोरोना से बचाव के लिए रेड जोन में दोपहिया वाहन पर 1 सवारी और चार पहिया में 2 सवारियों को अनुमति दी गई. बावजूद इसके रेड जोन सहारनपुर के लोग समझने को तैयार नहीं हैं. बाइकों पर 1 ही नहीं बल्कि 3-3 सवारियां घूम रही हैं.

घूमने वाले बना रहे बहाना
ETV भारत की टीम ने जब लोगों से बात की तो कोई दवा लेने के बहाने बनाने लगा तो कोई बैंक जाने के बहाने बनाता नजर आया. हालांकि पुलिस ने सख्ती बरतते हुए बिना वजह घूम रहे वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. बाइक हो या कार सभी को रोककर न सिर्फ उनसे घूमने का कारण पूछा जा रहा है बल्कि बिना वजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

सुबह 7 से 12 बजे तक बाजार खुलने का जो समय दिया गया है उसमें लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके चलते सभी वाहनों को रोककर चेकिंग के साथ उनसे घूमने का कारण पूछा जा रहा है. अनावश्यक घूमने वालों के चालान किये जा रहे हैं. बाबजूद इसके लोग सुधरने को तैयार नही हैं.
-रजनीश उपाध्याय, सीओ सिटी प्रथम

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.