सहारनपुर: करवाचौथ के अवसर पर बाजारों में भीड़ नजर आई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं भी ध्यान नहीं रखा गया. खरीददारी के जोश में लोग कोरोना से बेखौफ दिखे. इस दौरान महिलाएं भी बिना मास्क के खरीदारी करती नजर आईं. आलम यह था कि बाजार भीड़ से खचाखच भरा हुआ था, उनको रोकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. दुकानदारों के शोर-शराबा करने के बाद यहां पर पुलिस की व्यवस्था की गई और उन्होंने स्थिति को संभाला.
मऊ में भी उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
करवाचौथ के त्योहार की खरीदारी को लेकर मऊ के बाजार महिलाओं से गुलजार रहे. कपड़ों से लेकर श्रृंगार के सामानों की दुकानों पर महिलाओं की खूब भीड़ रही. कई स्थानों पर करवाचौथ की व्रत सामग्री बेचने वाले स्टॉल पर महिलाओं ने खरीदारी की. इस दौरान अधिकांश लोगों में कोरोना का भय दूर-दूर तक नहीं दिखा. बाजार गुलजार होने से दुकानदारों में खुशी थी. कोरोना के चलते मंदी की मार झेल रहे दुकानदारों काे बिक्री से उम्मीद जगी है.