ETV Bharat / state

सहारनपुर: एसडीएम ने जूस पिलाकर समाप्त कराई बाबा की भूख हड़ताल - baba baldevnath

यूपी के सहारनपुर में बाबा बलदेवनाथ मंदिर के गेट को खुलवाने के साथ अन्य तीन मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे. एसडीएम ने जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल समाप्त कराई. इसके साथ ही उनकी चारों मांगों को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया.

sdm ended hunger strike
जूस पिलाकर समाप्त कराई भूख हड़ताल
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: मंदिर के गेट को खुलवाने के साथ अन्य तीन मांगों को लेकर बाबा बलदेवनाथ भूख हड़ताल पर बैठे थे. इस बात की जानकारी होने पर प्रशासनिक अधिकारी बाबा के पहुंचे. इसके बाद प्रशासन ने उनकी चारों मांगें शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया. उप जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पांडेय ने बाबा को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई.

एसडीएम ने समाप्त कराई भूख हड़ताल
देव नगर की रेलवे चौकी स्थित बने शिव मंदिर के गेट को बंद करा दिया गया था. इसके बाद से ही देवी कुंड पर रहने वाले करण नाथ धना के महंत बाबा बलदेवनाथ भूख हड़ताल पर बैठ गए थे. रविवार को एसडीएम देवेन्द्र कुमार पांडेय बाबा के पास पहुंचकर उनकी सभी मांगों को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल समाप्त कराई.

एसडीएम ने मांगें पूरी कराने का दिया आश्वासन
एसडीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने बाबा से कहा कि वे नगर पालिका परिषद के चेयरमैन और अधिकारियों से बात करेंगे. इसके बाद शीघ्र ही उनकी सभी समस्याओं का निस्तारण कराएंगे. एसडीएम ने उनसे भूख हड़ताल समाप्त करने का निवेदन किया. इस पर बाबा बलदेवनाथ ने प्रशासन की तरफ से आश्वासन दिए जाने के बाद अपनी भूख हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया.

उपजिलाधिकारी और श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मंदिर के पुजारी ने बाबा बलदेवनाथ को जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल समाप्त कराई. बाबा ने कहा कि प्रशासन के आश्वासन के बाद उन्होंने अपनी भूख हड़ताल समाप्त की है. प्रशासन को भी शीघ्र से शीघ्र उनकी मांगें पूरी करनी चाहिए.

सहारनपुर: मंदिर के गेट को खुलवाने के साथ अन्य तीन मांगों को लेकर बाबा बलदेवनाथ भूख हड़ताल पर बैठे थे. इस बात की जानकारी होने पर प्रशासनिक अधिकारी बाबा के पहुंचे. इसके बाद प्रशासन ने उनकी चारों मांगें शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया. उप जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पांडेय ने बाबा को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई.

एसडीएम ने समाप्त कराई भूख हड़ताल
देव नगर की रेलवे चौकी स्थित बने शिव मंदिर के गेट को बंद करा दिया गया था. इसके बाद से ही देवी कुंड पर रहने वाले करण नाथ धना के महंत बाबा बलदेवनाथ भूख हड़ताल पर बैठ गए थे. रविवार को एसडीएम देवेन्द्र कुमार पांडेय बाबा के पास पहुंचकर उनकी सभी मांगों को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल समाप्त कराई.

एसडीएम ने मांगें पूरी कराने का दिया आश्वासन
एसडीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने बाबा से कहा कि वे नगर पालिका परिषद के चेयरमैन और अधिकारियों से बात करेंगे. इसके बाद शीघ्र ही उनकी सभी समस्याओं का निस्तारण कराएंगे. एसडीएम ने उनसे भूख हड़ताल समाप्त करने का निवेदन किया. इस पर बाबा बलदेवनाथ ने प्रशासन की तरफ से आश्वासन दिए जाने के बाद अपनी भूख हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया.

उपजिलाधिकारी और श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मंदिर के पुजारी ने बाबा बलदेवनाथ को जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल समाप्त कराई. बाबा ने कहा कि प्रशासन के आश्वासन के बाद उन्होंने अपनी भूख हड़ताल समाप्त की है. प्रशासन को भी शीघ्र से शीघ्र उनकी मांगें पूरी करनी चाहिए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.