सहारनपुर: जनपद में अवैध खनन रोकने के लिए एसडीएम दीप्ति देव बुलेट पर सवार होकर रात में गश्त पर निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने सड़कों से गुजर रहे कई खनन वाहनों को रोककर कागजों की जांच की. संदिग्ध लगने पर कई वाहनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
शुक्रवार की देर रात बेहट एसडीएम दीप्ति देव अचानक से बुलेट पर सवार होकर गश्त के लिए निकल पड़े. उन्होंने अवैध खनन में प्रयोग किये जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की. इस दौरान उन्होंने कई लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
बता दें कि अवैध खनन की शिकायत पर दो दिन पहले यमुना नदी पर यूपी की सीमा में अवैध खनन रोकने गई पुलिस पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया था. सूचना मिलने के बाद एसडीएम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने कई खनन माफियाओं को गिरफ्त में लिया.
इसी कड़ी में उपजिलाधिकारी बेहट दीप्ति देव ने मोर्चा संभालते हुए शुक्रवार की देर रात बुलेट पर सवार होकर गश्त की. गश्त के दौरान वाहनों की जांच की.