ETV Bharat / state

सपा प्रवक्ता संजय गर्ग ने कहा- उपचुनाव तय करेगा 2022 का एजेंडा - samajwadi party

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में सपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी यशपाल सिंह के बेटे इन्द्रसेन को चुनावी मौदान में उतारा है. वहीं सपा प्रवक्ता संजय गर्ग ने कहा है कि यह उपचुनाव 2022 विधानसभा चुनाव का एजेंडा तय करेगा.

सपा प्रवक्ता संजय गर्ग.
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 6:10 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर भी उपचुनाव की जंग शुरू हो चुकी है. सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

जानकारी देते सपा प्रवक्ता संजय गर्ग.

सपा-रालोद का है साथ
उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन किया है. सपा-रालोद गठबंधन ने गंगोह विधानसभा सीट से चौ. इन्द्रसेन को संयुक्त प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा गया है. उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की तैयारियों को लेकर सपा प्रवक्ता एवं विधायक संजय गर्ग ने बताया कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में चौधरी इंद्रसेन ने नामांकन दाखिल किया है. चौधरी इंद्रसेन को गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत कर निश्चित रूप से जिताने का काम करेंगे.

योगी सरकार पर साधा निशाना
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कि जो परिस्थितियां धरातल पर हैं, वह बहुत ही गंभीर हैं. आज प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहा है. अभी जनपद में आठ दिन पहले शिमलाना गांव में एक किसान ने बिजली के बिल से प्रताड़ित होने के कारण आत्महत्या की है. इसके अलावा प्रदेश भर में न जाने कितने किसान बिजली के बिल अनावश्यक रूप से बढ़-चढ़कर आने की वजह से बिजली कंपनी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं पिछले साल एक किसान ने बिजली दफ्तर के अंदर ही दम तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें:-चिन्मयानंद केस: प्रदर्शन के दौरान हुई गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़े

प्रदेश में ही नहीं देश भर में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. बिजली के दाम बढ़ने के अलावा डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. कीटनाशक खाद के दाम बढ़ रहे हैं, जबकि किसान को उसके फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है. इन तमाम चीजों से किसान परेशान हो गया है और खून के आंसू रोने के लिए मजबूर है.
-संजय गर्ग, सपा प्रवक्ता एवं विधायक सहारनपुर

सहारनपुर: महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर भी उपचुनाव की जंग शुरू हो चुकी है. सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

जानकारी देते सपा प्रवक्ता संजय गर्ग.

सपा-रालोद का है साथ
उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन किया है. सपा-रालोद गठबंधन ने गंगोह विधानसभा सीट से चौ. इन्द्रसेन को संयुक्त प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा गया है. उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की तैयारियों को लेकर सपा प्रवक्ता एवं विधायक संजय गर्ग ने बताया कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में चौधरी इंद्रसेन ने नामांकन दाखिल किया है. चौधरी इंद्रसेन को गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत कर निश्चित रूप से जिताने का काम करेंगे.

योगी सरकार पर साधा निशाना
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कि जो परिस्थितियां धरातल पर हैं, वह बहुत ही गंभीर हैं. आज प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहा है. अभी जनपद में आठ दिन पहले शिमलाना गांव में एक किसान ने बिजली के बिल से प्रताड़ित होने के कारण आत्महत्या की है. इसके अलावा प्रदेश भर में न जाने कितने किसान बिजली के बिल अनावश्यक रूप से बढ़-चढ़कर आने की वजह से बिजली कंपनी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं पिछले साल एक किसान ने बिजली दफ्तर के अंदर ही दम तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें:-चिन्मयानंद केस: प्रदर्शन के दौरान हुई गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़े

प्रदेश में ही नहीं देश भर में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. बिजली के दाम बढ़ने के अलावा डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. कीटनाशक खाद के दाम बढ़ रहे हैं, जबकि किसान को उसके फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है. इन तमाम चीजों से किसान परेशान हो गया है और खून के आंसू रोने के लिए मजबूर है.
-संजय गर्ग, सपा प्रवक्ता एवं विधायक सहारनपुर

Intro:सहारनपुर : महाराष्ट्र और हरियाणा के विधान सभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर भी उपचुनाव की जंग शुरू हो चुकी है। सभी दलों अपने अपने अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए कोई कसर नही छोड़ रहे है। सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट की बात करे तो इस सीट पर सत्तारूढ़ बीजेपी समेत सभी दलों की भी नजर टिकी हुई है। समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व चौधरी यशपाल सिंह के बेटे इन्द्रसेन को चुनाव मौदान में उतारा है। सपा प्रवक्ता एवं विधायक संजय गर्ग ने ईटीवी से EXCLUSIVE बातचीत में न सिर्फ उपचुनाव में सभी 12 सीटों पर जीतने का दावा किया है बल्कि इस उपचुनाव को 2022 के विधानसभा के लिए एजेंडा तैयार किये जाने की बात कही है। सपा प्रवक्ता ने केंद्र एवं राज्य की बीजेपी सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है। खाद बीज, पेस्टिसाइड्स महंगे हो रहे है जबकि किसानों की फसल के वाजिब दाम भी नही मिल पा रहे है। जिसके चलते किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे है। प्रदेश में अपराध बढ़ते जा रहे है और सरकार एनकाउंटर करके बेगुनाहों को जेल भेज रही है। इस उपचुनाव में जनता सरकार की इन गलत नीतियों का मुहंतोड़ जवाब देने का काम करेगी।


Body:VO - आपको बता दें कि उपचुनाव में स्पामाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन किया है। सपा रालोद गठबंधन ने गंगोह विधानसभा सीट से चौ.इन्द्रसेन को संयुक्त प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है। उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की तैयारियों को लेकर सपा प्रवक्ता एवं विधायक संजय गर्ग से ईटीवी ने बात की। ईटीवी से EXCLUSIVE बातचीत में संजय गर्ग ने बताया कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव के निर्देशन में चौधरी इंद्रसेन जी ने नामांकन दाखिल किया है। चौधरी इंद्रसेन को गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत कर कर निश्चित रूप से जिताने का काम करेंगे।

योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो परिस्थितियां धरातल पर हैं किसान जिससे खून के आंसू रो रहा है। किसान आत्महत्या कर रहा है, अभी जनपद सहारनपुर में 8 दिन पहले शिमलाना ग़ांव में एक किसान ने बिजली के बिल से प्रताड़ित होने के कारण आत्महत्या की है। इसके अलावा प्रदेश भर में न जाने कितने किसान बिजली के बिल अनावश्यक रूप से बढ़ चढ़कर आने की वजह से बिजली कंपनी दफ्तरो के चक्कर काटने को मजबूर है। इतना ही पिछले साल एक किसान ने बिजली दफ्तर के अंदर ही अपने दम तोड़ दिया था।

सपा प्रवक्ता के मुताबिक प्रदेश में ही नही देश भर में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। बिजली के दाम बढ़ने के अलावा तमाम डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं। कीटनाशक खाद के दाम बढ़ रहे हैं जबकि किसान को उसके फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है। इन तमाम चीजों से किसान परेशान हाल हो गया है और खून के आंसू रोने के लिए मजबूर है। इसके अलावा व्यापारी हाथ पर हाथ रख कर बैठा दुकान खोलता है शाम तक जेब खर्च भी नही निकल पा रहा है। देश का नौजवान बेरोजगारी से ग्रस्त है जो लोगों को रोजगार मिला हुआ था उन्हें भी छंटनी के रूप डेढ़ करोड़ लोगों को पिछले सवाल निकाल दिए गए। जिससे देश प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है।

भारतीय जनता पार्टी ध्रुवीकरण की राजीनीति कर रही है। लोगों का ध्यान दूसरी तरफ ले जाने के लिए जो ध्रुवीकरण की राजनीति ने लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल करने का काम बीजेपी ने किया था निश्चित रूप से इस उपचुनाव में 2022 के एजेंडे को तय करने का काम होगा बल्कि उसी के साथ साथ ही इस चुनाव से कोई वर्तमान में सरकार के ऊपर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है। इसलिए इस गूंगी बहरी सरकार के को जगाने के लिए निश्चित रूप से गठबंधन के उम्मीदवार चौधरी इंद्रसेन के चुनाव चिन्ह साइकिल पर जनता मोहर लगाकर जीता कर अपने गुस्से को प्रकट करने का काम करेगी।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के ढाई साल पूरे होने पर सरकार का घेराव करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बिल्कुल बिगड़ गई है। जिसके चलते किसान आत्महत्या कर रहा है। प्रतिदिन चेन स्नेचिंग की और तमाम दूसरी सूचनाएं हमारे सामने आ रही हो। लोगों को इनकाउंटर के नाम पर मारकर यह बात कही जा रही हो कि बदमाशों को हमने उत्तर प्रदेश से भगाने का काम कर दिया। उसके बावजूद भी इन अपराध कम नही हो रहे हैं। छिनैती, अपहरण, लूट, डकैती, हत्या की घटनाएं लगातार हो रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के संरक्षण में जिस तरह से अपराध बढ़ा है। इस बात के लिए समाज में आक्रोश बना हुआ है।

बीजेपी नेताओं पर लगे रेप मामले में सपा प्रवक्ता का कहना है कि यदि सरकार दोषियों पर कार्रवाई कर रही होती तो आरोप लगाने वाली पीड़िता को संरक्षण मिलना चाहिए उसके आंसू पूछने चाहिए। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई बल्कि उसी महिला को ही झूठे आरोप में जेल भेजने की की साजिश रचने का काम किया गया। वही बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के मामले में अगर सुप्रीम कोर्ट दखल अंदाजी नहीं करती तो उसे भी न्याय नही मिलता। अरोपी ने उसके पूरा परिवार ही बर्बाद करने का काम किया है। यह स्वयं दिखाता है कि किस कुचक्कर में भारतीय जनता पार्टी के लोग सत्ता के नशे में चूर होकर अपने प्रभाव से निश्चित घिनोने कारनामो को अजांम दे रहे है।

समाजवादी पार्टी उपचुनाव में विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता क्व बीच जाएगी। जिनमे से किसान , रोजगार और व्यापारी की समस्या, आमजन से जुड़ी हुई समस्याएं, महंगाई और विकास कार्यो के मुद्दों को जनता के बीच रखेंगे। उन्होंने बताया कि लोगों के आम इस्तेमाल में आने वाले प्याज, टमाटर के साथ सब्जी दाल के दाम लगातार बढ़ने से आमजन परेशान हो रहा है। किसान के पास जेब में पैसा नहीं है व्यापारी का सेल नहीं हो रही है वह पता नहीं किस तरह से अपने रोजमर्रा का खर्चा चलाने को मजबूर है। यह तमाम चीजें लोगों को प्रभावित करने का काम करेगी।


जीत को लेकर उनका दावा है कि हमारी लड़ाई सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी के साथ लड़ाई है। अभी हमीरपुर में उपचुनाव हुआ जहां सपा ने 18% से बढ़ाकर अपना वोट परसेंटेज 29 परसेंट किया है। इसी तरह से सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी 12 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रही है। जिनमे से सभी 12 सीटे समाजवादी पार्टी जीतकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की झोली में डालने का काम करेंगे।


बाईट - संजय गर्ग ( सपा प्रवक्ता एवं विधायक सहारनपुर )


Conclusion:रोशन लाल सैनी
सहारनपुर
9121293042
9759945153
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.