सहारनपुर: परिवहन निगम बस यात्रियों को दिवाली का तोहफा देने जा रहा है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने मंडल की 185 बसों को नॉन स्टॉप चलाने की घोषणा की है. ताकि त्योहार मनाने के लिए पूर्वांचल से पश्चिम और पश्चिम से पूर्वांचल जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न आने पाए.
दिवाली पर परिवहन निगम का तोहफा
दिवाली के त्योहार पर ट्रेनों और बसों में भीड़ बढ़ जाती है. सरकारी और गैर सरकारी महकमों में नौकरी-पेशा वाले लोग दिवाली और छठ पूजा का त्योहार मनाने के लिए अपने घरों को जाते है. बसों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने सहारनपुर मंडल की 185 बसों को 10 दिन के लिए नॉन स्टॉप पूर्व से पश्चिम और पश्चिम से पूर्व के जिलों में चलाने की घोषणा की है.
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि दिवाली विशेष तौर पर भीड़भाड़ वाला त्योहार होता है. भैयादूज के दिन के साथ पूर्वांचल और बिहार में मनाया जाने वाला छठ पूजा का त्योहार भी दिवाली के पांच दिन बाद आता है. इन त्योहारों के चलते 26 अक्टूबर से 10 दिन के लिए सहारनपुर मंडल के सभी डिपो की 185 नई बसें हरिद्वार, देहरादून, जगाधरी, दिल्ली समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश से लखनऊ तक और फर्रुखाबाद, कानपुर तक लगातार चलाई जाएंगी. ये बसें सहारनपुर से निकलने के बाद 10 दिन तक वापस नहीं आएंगी.
नकद भुगतान कर भरवाएंगे डीजल
जिन इलाकों में इन बसों का संचालन रहेगा, वहीं से परिवहन निगम की दरों पर नकद भुगतान कर गाड़ियों में डीजल भरवाया जाएगा. ताकि इन बसों को खाली चलने का समय न मिल सके. खास बात ये भी है कि इन बसों में तैनात किए गए कर्मचारियों को 10 दिन के लिए 4,000 रुपये अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा. परिवहन निगम का उद्देश्य है कि सभी बसें सड़कों पर चलती रहें. ताकि दिवाली, भैयादूज और छठ पूजा के त्योहार पर बस यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.