सहारनपुर: एक लाख के इनामी भगोड़े खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के कुशल नेतृत्व में बेहट कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके पासपोर्ट को कार्यालय पासपोर्ट गाजियाबाद से जब्त करा दिया हैं. साथ ही उसकी पत्नी, तीन पुत्रों एवं उसके भाई के पासपोर्ट की जब्तीकरण के लिए नोटिस जारी करा दिए हैं. जल्द ही इनके पासपोर्ट भी जब्त करा दिए जाएंगे.
बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि काफी समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा एक लाख रुपए का इनामी मिर्जापुर पोल निवासी खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला पुत्र अब्दुल वहीद के पासपोर्ट को गाजियाबाद स्थित पासपोर्ट कार्यालय से जब्त करा दिया हैं. वहीं, उसकी पत्नी फरीदा बेगम, उसके तीनों पुत्रों वाजिद अली, अलीशान, अफजाल एवं भाई महमूद अली के पासपोर्ट की जब्तीकरण के लिए नोटिस जारी करा दिए गए हैं. हाजी इकबाल उर्फ बाला वहीं हैं जिसके सामने उत्तर प्रदेश की सरकार भी थरथर कांपती थी. वह तथा उसकी पत्नी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. कोतवाल का कहना है कि खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के खिलाफ संगीन धाराओं में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं ओर जल्द ही खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला एवं उसकी पत्नी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
कई गंभीर मामले दर्ज हैं
पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल के खिलाफ मुखौटा कंपनियों और खनन से जुड़े कई गंभीर मामले चल रहे हैं, जिनकी विभिन्न एजेंसियां जांच कर रही है. इसकी जांच सीबीआई कर रही हैय 11 जुलाई 2019 को भी सीबीआई ने बसपा सरकार में बेची गई सरकारी चीनी मिलों के मामले में पूर्व एमएलसी के मिर्जापुर स्थित आवास पर भी सीबीआई ने छापेमारी की थी. इन मामलों का आरोपी खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला फरार है. उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ेंः High court: भड़काऊ भाषण मामले में अब्बास अंसारी की याचिका खारिज