सहारनपुर: एसएसपी सहारनपुर इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. जिसके चलते जिले की पुलिस ने बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एसएसपी डॉ एस. चन्नपा ने जिले के तीन थानों में हिस्ट्रीशीट खोलकर बदमाशों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. एसएसपी के निर्देश पर 50 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट बनाई गई जबकि कई बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है. पुलिस का मानना है कि बदमाशों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई से जिले में हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा और जनपदवासी राहत की सांस ले सकेंगे.
आपको बता दें कि जनपद सहारनपुर में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बेखौफ बदमाश राहजनी, लूट, चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. शहर से लेकर गांव देहात तक बदमाशों ने आतंक मचा रखा है. ऐसे में योगी सरकार के निर्देश के बाद सहारनपुर पुलिस भी बदमाशों की कुंडली खंगालने में जुट गई है. एसएसपी के नेतृत्व में थाध्यक्ष और उनकी टीम आपराधिक घटनाओं में सक्रिय चल रहे बदमाशों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है.
एसएसपी डॉ एस. चन्नपा ने बताया कि जिले में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए लगातार हिस्ट्रीशीट खोल कर कार्रवाई की जा रही है. पिछले एक माह में जिले भर के 50 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. साथ ही ऐसे अपराधियों पर हर स्तर से निगरानी की जा रही है. थाना पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों पर नजर बनाए हुए है. इसके अलावा गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही आपराधिक घटनाओं में सक्रिय कई अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई भी की गई है. जनपद को अपराध मुक्त बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.