सहारनपुर : सहारनपुर के थाना सरसावा पुलिस ने लिफ्ट देकर नशे में धुत व्यक्ति के साथ लूटपाट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने गुरुवार रात शहर के एक व्यक्ति से न सिर्फ नगदी लूट ली थी बल्कि उसका लाइसेंसी रिवाल्वर भी छीन लिया था. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि नशे में धुत व्यक्ति के पास लाइसेंसी रिवाल्वर देख कर उसके मन मे लालच आ गया था, इस कारण उसने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस में आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
लूट की यह घटना गुरुवार रात की है. दादूबाग कनखल हरिद्वार निवासी गगनदीप सरसावा में गुरुनानक ढाबा पर खाना खा रहा था. खाने से पहले गगनदीप ने शराब पी. इसी बीच ढाबे पर कार सवार अमर पहुंचा. अमर की नजर नशे में धुत गगनदीप के पास रखी एक रिवाल्वर पर पड़ी. इसके बाद अमर ने गगनदीप से रिवाल्वर छिनने की योजना बनाई. अमर ने पहले गगनदीप को अपनी गाड़ी में बिठाया और साथ में बैठकर शराब पीने का ऑफर दिया. पुलिस के अनुसार, गगन भी अमर की गाड़ी ईको स्पोर्ट्स UP11 BP 2425 में बैठ गया और उसके साथ शराब पी.
जब गगन पूरी तरह नशे में धुत हो गया तब अमर ने गाड़ी को रामपुर मनिहारान की तरफ मोड़ दिया. लगभग 8-10 किलोमीटर आगे बढ़ने के बाद अमर ने गगनदीप से उसकी रिवाल्वर छीन ली और उसे रास्ते में ही उतार दिया. गगनदीप किसी तरह थाना सरसावा पहुंचा और पुलिस को लूट की जानकारी दी. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना सरसावा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. जिसके बाद आरोपी को लूटी गई लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी अमर चौधरी के पास से पुलिस ने उसकी इको स्पोर्ट्स गाड़ी को भी बरामद किया है, जिससे उसने लिफ्ट देक लूटपाट की थी. थाना सरसावा पुलिस ने इस लूट की घटना का 05 घंटे के अंतराल में खुलासा कर दिया. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को वैधानिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें : सहारनपुर में कॉलेज की रंजिश में छात्रों को मारी गई थी गोली