सहारनपुर: थाना जनकपुरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक अभियुक्त एलएलबी (बैचलर ऑफ लॉ) कर रहा है तो दूसरा पॉलिटेक्निक कर रहा है. कॉलेज में जाने के बाद जब घर वाले इनके शौक पूरे नहीं कर पाए तो इन्होंने खतरनाक कदम उठाते हुए लूट करने की सोची और एक के बाद एक लूट करते चले गए. दोनों ने लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया.
एलएलबी और पॉलिटेक्निक के दोनों छात्र मात्र अपना शौक पूरा करने के लिए लूट करने पर उतारू हो गए. इनको जरा भी डर नहीं लगा कि आखिर पकड़े जाने पर इनके परिवार का क्या होगा. पुलिस ने दोनों के पास से लूट के कुंडल, लैपटॉप, 315 बोर का एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
एसएसपी डॉ. एस चन्नप्पा ने खुलासा करते हुए बताया कि शहर में इन दोनों शातिर लुटेरों के द्वारा तीन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इनके द्वारा बाइक पर सवार होकर एक महिला से कुंडल लूटा गया. वहीं एक युवक से इन्होंने लैपटॉप भी लूटा.
ये भी पढ़ें: सहारनपुर: बेटी के धर्म परिवर्तन करने की धमकी से परेशान परिवार ने लगाई पुलिस से गुहार
एसएसपी ने बताया कि लुटेरे अपना शौक पूरे करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनके पीछे पुलिस टीम काफी लंबे समय से लगी हुई थी, जिसमें आज थाना जनकपुरी पुलिस को सफलता मिली है. फिलहाल पुलिस लुटेरों के फरार साथियों की तलाश में जुटी हुई है.