ETV Bharat / state

हरियाणा का 25 हजार का इनामी बदमाश सहारनपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने हरियाणा के 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से वह घायल हो गया.

etv bharat
haryana criminal arrested
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 8:30 AM IST

सहारनपुर: एसओजी और गंगोह थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश सिकंदर पुत्र ओमपाल को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची है, जहां उससे उपचार दिलाया गया. उससे पूछताछ की जा रही है. कई मामलों में पुलिस को उसके पिछले चार साल से तलाश थी.

ईटीवी भारत
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार सिकंदर

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश हरियाणा के अंबाला निवासी सिंकदर उर्फ काला कुख्यात अपराधी है. सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात को गंगोह क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एसओजी और पुलिस ने शातिर अपराधी सिकंदर को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- कानपुर: एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण में देरी से CM नाराज, 2 जीएम समेत परियोजना प्रबंधक निलंबित

पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसएसपी ने बताया कि उस पर संगीन अपराधों के विभिन्न थानों में 15 मुकदमे दर्ज हैं. वह बीते चार साल से वांछित चल रहा था. उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर: एसओजी और गंगोह थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश सिकंदर पुत्र ओमपाल को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची है, जहां उससे उपचार दिलाया गया. उससे पूछताछ की जा रही है. कई मामलों में पुलिस को उसके पिछले चार साल से तलाश थी.

ईटीवी भारत
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार सिकंदर

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश हरियाणा के अंबाला निवासी सिंकदर उर्फ काला कुख्यात अपराधी है. सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात को गंगोह क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एसओजी और पुलिस ने शातिर अपराधी सिकंदर को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- कानपुर: एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण में देरी से CM नाराज, 2 जीएम समेत परियोजना प्रबंधक निलंबित

पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसएसपी ने बताया कि उस पर संगीन अपराधों के विभिन्न थानों में 15 मुकदमे दर्ज हैं. वह बीते चार साल से वांछित चल रहा था. उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.