सहारनपुर: बिहारीगढ़ पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति का चालान कर न्यायालय में पेश किया. इस मामले की जानकारी बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने दी.
बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि उप निरीक्षक शिव कुमार, हेड कांस्टेबिल लक्ष्मी प्रसाद, कांस्टेबिल गौरव कुमार और मोहित कुमार के साथ मिलकर शेरपुर अड्डे के पास चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की. वह पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा कर धरदबोचा.
यह भी पढ़ें: सूरजपुर में लिव-इन में रहकर प्रेमिका की हत्या का आरोपी आठ महीने बाद गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अंशुल पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम चानचक शेरपुर थाना बिहारीगढ़ बताया. उसने पुलिस को बताया कि वह मारपीट और बलात्कार का आरोपी है. पुलिस ने पकड़े गए वांछित अभियुक्त का संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया.
बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. उन्होंने कहा कि अपराधी प्रवृत्ति के किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप