ETV Bharat / state

हुश्न के परदे में चलता था नशे का कारोबार, 8 महिलाएं गिरफ्तार - सहारनपुर की खबरें

जिले के कुतुबशेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशा कारोबारी गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाली 8 महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 140 ग्राम स्मैक बरामद की है. महिलाएं युवाओं को अपने हुश्न के जाल में फांसकर न सिर्फ वैश्यावृति कर रही थी बल्कि उन्हें स्मैक की लत लगा देती थी. इसके बाद आसपास के युवा नशे के दलदल में जा रहे थे.

etv bharat
नशा कारोबारी गिरोह
author img

By

Published : May 19, 2022, 10:09 PM IST

सहारनपुर: जिले के कुतुबशेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशा कारोबारी गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाली 8 महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 140 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 23 लाख रुपये बताई जा रही है. पकड़ी गई महिलाओं का गिरोह शहर के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर स्मैक की तस्करी को अंजाम दे रहा था. खास बात तो ये है कि इस गिरोह की सरगना भी महिला ही है, जो गिरोह की सदस्यों को स्मैक उपलब्ध कराती है.

कुतुबशेर थानाध्यक्ष पीयूष दीक्षित को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंधेरी बाग के आसपास के इलाके में नशे का कारोबार जोरों पर चल रहा है. कुछ महिलाएं युवाओं को अपने हुश्न के जाल में फांसकर न सिर्फ वैश्यावृति कर रही थी बल्कि उन्हें स्मैक की लत लगा देती थी. इसके बाद आसपास के युवा नशे के दलदल में जा रहे थे. पुलिस ने एक मकान पर छापेमारी कर नशे के कारोबार में लिप्त महिलाओं के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह की सरगना समेत 8 महिलाओं गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई महिलाओं के पास से 140 ग्राम स्मैक, 12,500 रुपये नगदी और आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है.

गिरफ्तार की गईं महिलाओं में सोनिया उर्फ इरमनाज पत्नी वसीम निवासी मौहल्ला नदीम कालोनी पानी की टंकी थाना कुतुबशेर, इमराना उर्फ छोटी पत्नी मौहम्मद फिरोज निवासी ग्राम हबीबगढ़ हाजी का मक्खी रिठान थाना कुतुबशेर, चांदनी पत्नी नौशाद नि. ग्राम लाहियागढ़ थाना कुतुबशेर, हाजिरा उर्फ बेबी पत्नी सलीम उर्फ बेबी निवासी एकता कालोनी अकबर मस्जिद के पास थाना कुतुबशेर, इशरत पत्नी मौहम्मद नसीम निवासी 62 फुटा रोड गली चांद कालोनी थाना कुतुबशेर, उजमा उर्फ भूरी पत्नी अब्दुल कादिर निवासी चांद कालोनी थाना कुतुबशेर, अनम उर्फ बबली उर्फ मुसराफा पत्नी जहाँगीर निवासी शकूरनगर मानकमऊ थाना कुतुबशेर और अफसाना पत्नी मौहम्मद नदीम निवासी चांद कालोनी थाना कुतुबशेर शामिल थी.

पढ़ेंः तीन साल पहले हुई दो हत्याओं का खुलासा, साथियों ने ही दिया था वारदात को अंजाम

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि महिला तस्करों के बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 23 लाख रुपये है. महिला अभियुक्तो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा मे अभियोग पंजीकृत करके न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि ये महिलाएं अपने इस ठिकाने से स्मैक लेकर अपने- अपने क्षेत्र में जाकर अपने घरों व उसके आसपास फुटकर मे स्मैक बेचते थी. सोनिया और भूरी बड़ी मात्रा मे माल लेकर देहरादून व हरिद्वार मे सप्लाई करती थी.

इस संबंध मे एक युवती द्वारा सोनिया पर 15.03.22 को स्मैक बेचने का आरोप भी लगाया गया है. युवती का कहना है कि सोनिया के पति वसीम ने देहरादून में ड्रग न सप्लाई करने पर उसके साथ बलात्कार किया. जिसका थाना कुतुबशेर में मुकदमा पंजीकृत है. पीड़िता किसी कारणवश अपने 164 सीआरपीसी के बयानों में अपनी बात से मुकर गई थी. वहीं, गैंग लीडर भूरी का पति अब्दुल कादिर भी नशे का अवैध कारोबार देहरादून व अन्य शहरों में कर रहा है. इस गैंग को उजमा उर्फ भूरी लीड करती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर: जिले के कुतुबशेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशा कारोबारी गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाली 8 महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 140 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 23 लाख रुपये बताई जा रही है. पकड़ी गई महिलाओं का गिरोह शहर के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर स्मैक की तस्करी को अंजाम दे रहा था. खास बात तो ये है कि इस गिरोह की सरगना भी महिला ही है, जो गिरोह की सदस्यों को स्मैक उपलब्ध कराती है.

कुतुबशेर थानाध्यक्ष पीयूष दीक्षित को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंधेरी बाग के आसपास के इलाके में नशे का कारोबार जोरों पर चल रहा है. कुछ महिलाएं युवाओं को अपने हुश्न के जाल में फांसकर न सिर्फ वैश्यावृति कर रही थी बल्कि उन्हें स्मैक की लत लगा देती थी. इसके बाद आसपास के युवा नशे के दलदल में जा रहे थे. पुलिस ने एक मकान पर छापेमारी कर नशे के कारोबार में लिप्त महिलाओं के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह की सरगना समेत 8 महिलाओं गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई महिलाओं के पास से 140 ग्राम स्मैक, 12,500 रुपये नगदी और आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है.

गिरफ्तार की गईं महिलाओं में सोनिया उर्फ इरमनाज पत्नी वसीम निवासी मौहल्ला नदीम कालोनी पानी की टंकी थाना कुतुबशेर, इमराना उर्फ छोटी पत्नी मौहम्मद फिरोज निवासी ग्राम हबीबगढ़ हाजी का मक्खी रिठान थाना कुतुबशेर, चांदनी पत्नी नौशाद नि. ग्राम लाहियागढ़ थाना कुतुबशेर, हाजिरा उर्फ बेबी पत्नी सलीम उर्फ बेबी निवासी एकता कालोनी अकबर मस्जिद के पास थाना कुतुबशेर, इशरत पत्नी मौहम्मद नसीम निवासी 62 फुटा रोड गली चांद कालोनी थाना कुतुबशेर, उजमा उर्फ भूरी पत्नी अब्दुल कादिर निवासी चांद कालोनी थाना कुतुबशेर, अनम उर्फ बबली उर्फ मुसराफा पत्नी जहाँगीर निवासी शकूरनगर मानकमऊ थाना कुतुबशेर और अफसाना पत्नी मौहम्मद नदीम निवासी चांद कालोनी थाना कुतुबशेर शामिल थी.

पढ़ेंः तीन साल पहले हुई दो हत्याओं का खुलासा, साथियों ने ही दिया था वारदात को अंजाम

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि महिला तस्करों के बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 23 लाख रुपये है. महिला अभियुक्तो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा मे अभियोग पंजीकृत करके न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि ये महिलाएं अपने इस ठिकाने से स्मैक लेकर अपने- अपने क्षेत्र में जाकर अपने घरों व उसके आसपास फुटकर मे स्मैक बेचते थी. सोनिया और भूरी बड़ी मात्रा मे माल लेकर देहरादून व हरिद्वार मे सप्लाई करती थी.

इस संबंध मे एक युवती द्वारा सोनिया पर 15.03.22 को स्मैक बेचने का आरोप भी लगाया गया है. युवती का कहना है कि सोनिया के पति वसीम ने देहरादून में ड्रग न सप्लाई करने पर उसके साथ बलात्कार किया. जिसका थाना कुतुबशेर में मुकदमा पंजीकृत है. पीड़िता किसी कारणवश अपने 164 सीआरपीसी के बयानों में अपनी बात से मुकर गई थी. वहीं, गैंग लीडर भूरी का पति अब्दुल कादिर भी नशे का अवैध कारोबार देहरादून व अन्य शहरों में कर रहा है. इस गैंग को उजमा उर्फ भूरी लीड करती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.