सहारनपुर: जनपद की पुलिस ने शनिवार को एक अनोखे लुटेरों के गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने हाइवे की 5 लुटेरी हसीनाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में ये सभी पुरुष निकले हैं जो रात में महिलाओं के वेश में हाइवे पर कार चालकों से मदद के नाम पर लिफ्ट मांगते थे. कार रुकते ही छिपा हुआ पूरा गिरोह चालकों से हथियारो के बल पर लूट की घटना को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक और नकदी बरामद की है.
थाना नागल पुलिस ने बताया कि इन दिनों लुटेरों ने लूट करने का नया तरीका अख्तियार कर लिया है. पुलिस को देहरादून - मुजफ्फरनगर हाइवे पर वाहन चालकों से लूट की शिकायत मिल रही थी. हाइवे के लुटेरे आये दिन लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे लेकिन पुलिस के लिए हाइवे के लुटेरों को पकड़ना मुश्किल हो रहा था. शनिवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ युवक हाईवे पर लूट करने की योजना बना रहे हैं. लुटेरे घने कोहरे में किसी भी कार चालक या राहगीर को अपना शिकार बना सकते हैं. पुलिस ने हाईवे पर लुटेरों की छानबीन की तो इस दौरान कुछ संदिग्ध महिलाएं दिखाई दी. इनसे पुलिस ने पूछना चाहा तो वे सभी भागने लगी. महिलाओं के भागने पर उनकी चाल देखकर पुलिस ने दौड़ाकर सभी को पकड़ लिया. जब उनके चेहरों से नकाब हटाये गए तो पुलिस टीम हैरान रह गई. हसीनाओं के वेश में युवक छिपे थे. फिलहाल पुलिस ने मर्दाना हसीनाओं के गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि पुलिस ने जब पकड़े गए गिरोह से सख्ती से पूछताछ को तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया है. पकड़े गए अभियुक्त महिलाओं के कपड़े पहन कर ऐसे वाहन चालक को अपना शिकार बनाते थे. जो अकेला चल रहे होते थे. पहले एक या दो युवक महिला के वेश में कार या अन्य वाहन चालक से मदद के बहाने लिफ्ट मांगते थे. जैसे ही कार रुकती थी तो इनका पूरा गिरोह जो महिला के वेश में ही छिपा होता था उन्हें घेर कर हथियारो के बल पर लूटपाट कर फरार हो जाता था. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से लूट की नगदी, एक बुलेट बाइक, एक स्कूटर बरामद हुआ है. पांचों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- Murder in Firozabad: पत्नी से बात करने पर मौसेरे भाई ने भाड़े के शूटरों से कराई थी रोशन की हत्या