सहारनपुर: जिले की पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के 10 शातिर अपराधियों को चोरी के 7 ट्रक, फर्जी आरसी और नंबर बदलने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को काफी समय से फर्जी आरसी व ट्रकों के नंबर बदलने की सूचनाएं मिल रही थी.
अपराधी गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान राकेश सिनेमा के पास से 10 शातिर अपराधियों को चोरी के 7 ट्रक, फर्जी आरसी व ट्रकों के चेसिस नंबर बदलने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया. बृजपाल उर्फ पप्पू पुत्र रफल सिंह, अहसान अली पुत्र नसीम अहमद, अजीम पुत्र जिंदा हसन, इम्तियाज अली पुत्र हबीब अली, राकेश चौधरी पुत्र कटार सिंह, रोहिताश पुत्र मांगेराम, समीम पुत्र इलियास, राकेश कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह, एजाद उर्फ दानिश पुत्र इरफान, बिजेंद्र सिंह पुत्र नकली सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
फर्जी आरसी करते थे तैयार
सभी शातिर अपराधी चोरी व फाइनेंस का ट्रक कम दामों पर लेते थे. उनके चेसिस नंबर, इंजन नंबर को मिटाकर आरटीओ कार्यालय में सेटिंग कर फर्जी तरीके से फर्जी पते के कागजात देकर उनकी आरसी बनवा लेते थे. फिर उसका प्रयोग कर मुनाफे के लिए लोन कराते थे. यह गैंग फाइनेंस कंपनियों से मिलकर ट्रक, कार लोन पर दिलवा देते थे. अरुणाचल प्रदेश से एनओसी कराकर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से फर्जी आरसी तैयार करा लेते थे. गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं. इन अपराधियों का और भी कनेक्शन निकल सकता है, जिस पर पुलिस लगातार काम कर रही है.