सहारनपुर: मोदी सरकार की दूसरी पारी का बजट शुक्रवार को पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश कर जहां व्यापारी वर्ग को लुभाने की कोशिश की है. वहीं डीजल-पेट्रोल और सोने-चांदी के भाव बढ़ाकर माध्यम वर्ग को झटका दिया है. बजट के आने के बाद सहारनपुर की जनता ने ईटीवी से अपनी राय व्यक्त की है. किसी ने बजट को सही बताया तो किसी ने बजट से नाराजगी जताई है.
- शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया.
- बजट में खाने-पीने की चीजों के दाम कम किए तो डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी की गई.
- बजट में व्यापार वर्ग के लिए पेंशन योजना घोषणा कर व्यापारियों को खुश करने का प्रयास किया गया है.
- बजट में डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने से मध्यम वर्गीय परिवारों का बजट बिगड़ने लगा है.
- डीजल के दाम बढ़ने से हर वर्ग प्रभावित हुआ है.
आम बजट पर सहारनपुर की जनता की राय-
स्थानीय लोगों ने बताया कि केंद्र सरकार का बजट गरीब परिवारों के लिए मुसीबत का बजट साबित होने वाला है. लोगों ने कहा कि डीजल के दाम बढ़ने से न सिर्फ यातायात पर असर पड़ा है बल्कि खाने-पीने के समान की ट्रांसपोर्टिंग भी प्रभावित हुई है. इसके चलते सभी चीजों के दाम बढ़ने लाजमी है.
वहीं कई लोगों ने मोदी सरकार के बजट की तारीफ करते हुए बजट पर सतुंष्टि जताई है. लोगों का कहना है कि गरीब आदमी सोना चांदी नहीं खरीदता और पैसे वालों के लिए सोना का भाव बढ़ने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता है. वहीं व्यापारी वर्ग ने पेंशन योजना लागू किए जाने पर सरकार का आभार जताया.