सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां लूट के इरादे से घुसे युवकों ने न सिर्फ BA की छात्रा के साथ बदसलूकी की, बल्कि विरोध करने पर उसे छत से फेंक दिया. इससे युवती की रीढ़ की हड्डी टूट गई. युवती का शोर शराबा सुनकर भीड़ इकट्ठा हुई तो युवकों ने भागने का प्रयास किया. लेकिन, भीड़ ने एक युवक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया.
आनन फानन में परिजनों ने युवती को सहारनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से डॉक्टरों ने नाजुक हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजनों का आरोप है कि युवक ने युवती को कमरे में बंधक बनाकर उनके साथ बदसलूकी की और पहचान होने पर छत से फेंक दिया. वहीं पुलिस अधिकारी इस मामले को प्रेम प्रसंग के मामले से जोड़कर देख रहे हैं.
थाना गंगोह इलाके के रहने वाले व्यक्ति की बड़ी बेटी सहारनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती थी. शुक्रवार की सुबह वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ अस्पताल में भर्ती बेटी को देखने गए थे. जबकि उनकी छोटी बेटी अपने 100 वर्षीय दादा के साथ घर पर ही थी. परिजनों के मुताबिक दोपहर के वक्त दो युवक लूट के इरादे से उनके घर में घुस गए. जहां युवकों ने छात्रा के दादा को एक कमरे में बंद के दिया और घर में लूट पाट करने लगे.
घर में घुसे युवकों की भनक युवती को लगी तो उसने उनका विरोध किया. युवती ने युवकों का मुकाबला किया लेकिन अकेली कुछ नहीं कर पाई. जिसके बाद उसने छत पर चढ़कर शोर मचा दिया. शोर शराबा सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ को देखकर युवकों युवती को छत से नीचे फेंक दिया और खुद भी छत से कूदकर भागने लगे. लेकिन, भीड़ ने भाग रहे एक युवक को दबोच लिया. जिसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे राज्य मंत्री जशवंत सैनी का कहना है कि घटना बेहद निंदनीय है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है. वहीं युवती पक्ष में आए सैनी समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि एक ओर जहां योगी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दावा कर रही है, वहीं बेखौफ अपराधी बेटियों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. अगर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो सैनी समाज लामबंद होकर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा.
मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव सत्यम भूर्यान का कहना है कि योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई कर रही है. सहारनपुर के कस्बा गंगोह में हुई घटना निंदनीय है. कांग्रेस पार्टी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है. घटना स्थल पहुंचे एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. पुलिस प्रथम दृष्टयता प्रेम सम्बंध मानकर चल रही है. एक युवक को हिरासत में लिया गया है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की रही है.