सहारनपुर: पहाड़ों में बर्फबारी से पास के मैदानी इलाकों में हांड़ कपा देने वाली ठंड महसूस की जा रही है. ठंड और शीत लहर से बचाव के लिए नगर में यात्रियों की खातिर रैन बसेरे में तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. साथ ही यहां पर यात्रियों के मनोरंजन के लिए एलसीडी भी लगाई गई है.
कई दिनों से नहीं निकली है धूप
- पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से पूरे उत्तर भारत को शीत लहर ने अपनी चपेट में ले लिया है.
- कई दिनों से धूप न निकलने के चलते लोगों को किसी तरह की रियायत मिलती नहीं दिख रही है.
- जिलाधिकारी ने सभी स्कूल-कॉलेजों को अग्रिम आदेशों तक बंद रखने का आदेश दिया है.
- ऐसे में नगर में आये मुसाफिरों के लिए नगर पालिका परिषद देवबन्द ने रेलवे स्टेशन के बाहर रैन बसेरे की व्यवस्था की है.
- इन रैन बसेरों में टीवी, इनवर्टर और अलाव की व्यवस्था की गई है.
यात्रियों के ठंड से बचने के लिये सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है. उन्हें साफ-सुथरे गद्दे, चादर, मनोरंजन के लिए एलसीडी के अन्य जरूरी चीजों की भी व्यवस्था की गई है. रेलवे स्टेशन पर आए सभी यात्री, जो रात होने के कारण घर नहीं जा सकते या उनकी ट्रेन छूट गई है, ऐसे लोगों के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था नगर पालिका परिषद की ओर से की गई है.
-विकास चौधरी, व्यवस्थापक