सहारनपुरः जनपद की पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रविवार शाम से लापता हुए युवक के शव को बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को पड़ोसी राज्य हरियाणा की यमुना नहर से बरामद किया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच में जुटी पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
परिजनों ने थाने में दी थी गुमशुदगी की तहरीर
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कोतवाली बेहट इलाके के गांव मांझीपुर निवासी अरविंद (32) टेलीकॉम कंपनी आइडिया के डिस्ट्रीब्यूटर हैं. रविवार शाम करीब 4 बजे अरविंद घर से मिर्जापुर जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटे. परिजनों ने कोतवाली बेहट पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी थी. देर रात पड़ोसी राज्य हरियाणा के थाना प्रतापनगर क्षेत्र के ताजेवाला के पास स्थित पावर हाउस के निकट अरविंद की बाइक बरामद हुई है. बाइक की डिग्गी में कुछ नकदी भी बरामद हुई है.
बाइक के पास से मिली सल्फास की डिब्बी
पुलिस के मुताबिक, बाइक के पास से सल्फास की डिब्बी और बियर की कैन भी बरामद हुई है. इससे युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका भी जताई जा रही हैं. हालांकि अभी स्पष्ट रूप से कहना असंभव है. वहीं ग्रामीणों को पश्चिमी यमुना नहर में अरविंद का जूता दिखाई दिया. इसके बाद मौके पर थाना प्रतापनगर, थाना मिर्जापुर, कोतवाली बेहट पुलिस सहित बेहट सीओ विजयपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे.
नहर का पानी कमकर कराई जांच
पुलिस ने नहर का पानी कमकर तलाश कराई तो शव नहर से बरामद हुआ. युवक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. खबर मिलने पर बेहट विधायक नरेश सैनी, देहात विधायक मसूद अख्तर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुजफ्फर अली भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.