सहारनपुर: जनपद के पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट चित्रांशु गौतम ने यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया 630वीं रैंक हासिल की है. उनकी इस उपलब्धि पर बेहट सर्किल के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खुशी की लहर है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट चित्रांशु गौतम मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं. उनकी मुख्य हॉबी रनिंग और खाना बनाना है. उन्होंने वर्ष 2017 में पीसीएस की परीक्षा में 53वीं रैंक हासिल की थी, उसके बाद उन्हें सहारनपुर में डिप्टी एसपी के पद पर पहली तैनाती मिली थी. वर्तमान में चित्रांशु गौतम सहारनपुर जनपद के बेहट में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात हैं.
उनकी इस उपलब्धि के बारे में जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि ड्यूटी के कारण उन्हें दिन में पढ़ाई करने का मौका नहीं मिल पाता था. रात में भी मुश्किल से एक या 2 घंटे ही पढ़ाई करने का समय मिल पाता था. उनकी इस उपलब्धि से बेहट सर्किल के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खुशी की लहर है. उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप