सहारनपुर: यूपी की राजनीति में मची उथल-पुथल के बीच भाजपा ने शनिवार को अपने पहले व दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. इसमें सहारनपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं. वहीं, सहारनपुर की विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है. इधर, ETV भारत ने भाजपा के सहारनपुर नगर सीट के प्रत्याशी व पूर्व विधायक राजीव गुंबर से खास बातचीत की. ETV भारत से बातचीत में भाजपा प्रत्याशी ने न सिर्फ योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई, बल्कि स्थानीय मुद्दों पर अपने विचार भी व्यक्त किए. राजीव गुंबर ने कहा कि उन्होंने विधायक रहते ही नहीं, बल्कि एक कार्यकर्ता की भांति जनता के बीच कार्य कर रहे हैं.
ETV भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे बाल्यकाल से ही न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित स्वयंसेवक भी हैं. उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं और संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान ने उस पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे.
बाल्यकाल से बीजेपी में कर रहे कार्य
राजीव गुंबर करीब 25 वर्षों से भाजपा में रहकर राजनीति करते आ रहे हैं. इस दौरान वे पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे हैं. भाजपा में सहारनपुर महानगर अध्यक्ष रहे और इसके बाद 2015 में पहली बार उपचुनाव में सहारनपुर नगर सीट पर प्रत्याशी बनाए थे. इस चुनाव में राजीव गुंबर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. हालांकि उस वक्त समाजवादी की सरकार होने के चलते विकास कार्य कराने में सफल नहीं हो सके थे.
पहली बार जीते थे उपचुनाव
सहारनपुर नगर विधानसभा सीट पर पंजाबी समाज की करीब 70000 वोट है. शहर सीट से 2 बार विधायक रह चुके राघव लखनपाल शर्मा को 2014 सहारनपुर से लोकसभा टिकट मिला था. राघव लखनपाल के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सहारनपुर नगर सीट उपचुनाव हुआ तो भाजपा के राजीव गुंबर चुनाव जीते थे. हालांकि 20 17 में राजीव गुंबर को हार का सामना करना पड़ा था और सपा के संजय गर्ग विधायक चुने गए थे. बावजूद इसके राजीव गुंबर की लोकप्रियता कम नहीं हुई. जिसका परिणाम 2022 के चुनाव में भाजपा का टिकट मिलने पर सामने आया है.
इसे भी पढ़ें - हास्य कवियों की सतरंगी महफिल में 'धरे गए नेताजी'
विकास के मुद्दों को लेकर लड़ेंगे चुनाव
ETV भारत से बातचीत में राजीव गुंबर ने कहा कि वे विकास कार्यो में विश्वास रखते हैं. यही वजह है कि चुनाव में विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षक क्षेत्र समेत सड़क और गलियों जैसे विकास कार्य करेंगे. सहारनपुर स्मार्ट सिटी के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत 10-15 वार्डो में काम कराना नही है, बल्कि पूरे महानगर में विकास कार्य करने से ही महानगर स्मार्ट बनेगा.
सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 5 साल पहले जब सपा की सरकार थी उस वक्त स्मार्ट सिटी योजना परवान चढ़वा दिया था. शहर तब तक स्मार्ट नहीं बनेगा जब तक शहर के सभी वार्डों क्षेत्रों में विकास नहीं होंगे. आगे उन्होंने कहा कि शहर के बीच में बने बस अड्डे को बाहर बनवाना है. साथ ही मेडिकल सुविधाओं और बच्चों की शिक्षा के लिए भी कार्य करने हैं. उनकी मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर को विश्वविद्यालय की सौगात दी है.
वहीं, आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी के सपा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म सिंह सैनी ने छोड़ी है, सैनी समाज ने नहीं. सैनी समाज सदियों से राष्ट्रवादी रहा है. यही वजह है कि भाजपा को सैनी समाज का आशीर्वाद मिलता आ रहा है और आगे भी मिलता रहेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप