ETV Bharat / state

पटाखा फैक्ट्री में धमाके से फिर दहला सहारनपुर, दो कारीगर घायल, मचा हड़कंप - up latest news updates

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला प्रशासन में मंगलवार की सुबह दिन निकलते ही एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया. धमाका इतना भयंकर था कि ईंट पत्थरो से बनी फैक्टरी मलबे में तब्दील हो गई.इस धमाके में दो कारीगर गंभीर रुप से घायल हो गए.

etv bharat
पटाखा फैक्टरी में धमाके से फिर दहला सहारनपुर
author img

By

Published : May 24, 2022, 2:23 PM IST

Updated : May 24, 2022, 7:14 PM IST

सहारनपुर: जनपद के थाना बिहारीगढ़ इलाके गांव सतपुरा में मंगलवार की सुबह जय बालाजी पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका होने से इलाके में हड़कंप मच गया. धमाका इतना भयंकर था कि ईंट पत्थरों से बनी फैक्ट्री देखते-देखते मलबे में तब्दील हो गई. घटना में दो कारीगर बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. धमाके से इलाके में धुएं छा गया. सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल, फायर ब्रिगेड और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए. धमाके की वजह शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

हरियाणा में पानीपत जिले के विकास नगर का रहने वाला अमित सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ इलाके के गांव सतपुरा में जय बालाजी के नाम से पटाखा फैक्ट्री चलाता है. फैक्ट्री में कई शिफ्ट में प्रतिदिन 100 से ज्यादा कारीगर काम करते हैं. मंगलवार सुबह भी रोजाना की तरह पहली शिफ्ट के लिए 7 बजे फैक्टरी खोली गई थी. मौसम खराब होने की वजह से सुबह 8 कारीगर ही फैक्ट्री पहुंच पाए थे.

फैक्ट्री पहुंचे कारीगर अभी साफ-सफाई ही कर रहे थे कि अचानक फैक्ट्री के गोदाम में जोरदार धमाका हो गया. धमाका इतना भंयकर था कि गोदाम की छत के परखच्चे उड़ गए. धमाका होते ही जहां कारीगरों में भगदड़ मच गई, वहीं धमाके की आवाज से आसपास के दर्जनों गांव दहल गए. गनीमत रही कि धमाके की चपेट में कोई नही आया. मलबे की चपेट में आए सोनू और नितिन दो कारीगर गंभीर रूप से घायल हो गए.


धमाके की आवाज सुनकर आसपास के गांवों के लोग फैक्टरी की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी फेंककर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे. वहीं, धमाके की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया. दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भेजा गया है. माना जा रहा है कि फैक्ट्री में धमाका शार्ट सर्किट से हुआ है.



स्थानीय लोगों ने बताया कि जय बालाजी पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने का यह पहला मामला नही है. इससे पहले भी 30 अक्टूबर 2020 में धमाका हो चुका है. उस वक्त भी पटाखों में जबरदस्त विस्फोट से फैक्ट्री की छत उड़ गई थी. बावजूद इसके प्रतिबंधित पटाखा बनाने का कारोबार बदस्तूर जारी है. जिसकी कीमत बेकसूर कारीगरों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है. इसी फैक्टरी में 15 जनवरी 2022 को भी फैक्ट्री में धमाका हुआ था. अधिकतर मजदूर फैक्ट्री से बाहर निकल गए थे, लेकिन आठ मजदूर झुलस गए थे.

इसे भी पढ़े-4 सिलिंडरों के धमाके से दहला बलरामपुर शहर

थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि जय बाला जी पटाखा फैक्ट्री में सुबह 7 बजे तेज धमाका हुआ है. धमाके में दो मजदूर घायल हुए हैं. लेकिन, कोई भी मजदूर या कारीगर आग में नहीं झुलसा है. दोनों युवक धमाके में फैक्ट्री का मलबा गिरने से घायल हुए हैं. दोनों घायलों को सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर: जनपद के थाना बिहारीगढ़ इलाके गांव सतपुरा में मंगलवार की सुबह जय बालाजी पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका होने से इलाके में हड़कंप मच गया. धमाका इतना भयंकर था कि ईंट पत्थरों से बनी फैक्ट्री देखते-देखते मलबे में तब्दील हो गई. घटना में दो कारीगर बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. धमाके से इलाके में धुएं छा गया. सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल, फायर ब्रिगेड और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए. धमाके की वजह शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

हरियाणा में पानीपत जिले के विकास नगर का रहने वाला अमित सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ इलाके के गांव सतपुरा में जय बालाजी के नाम से पटाखा फैक्ट्री चलाता है. फैक्ट्री में कई शिफ्ट में प्रतिदिन 100 से ज्यादा कारीगर काम करते हैं. मंगलवार सुबह भी रोजाना की तरह पहली शिफ्ट के लिए 7 बजे फैक्टरी खोली गई थी. मौसम खराब होने की वजह से सुबह 8 कारीगर ही फैक्ट्री पहुंच पाए थे.

फैक्ट्री पहुंचे कारीगर अभी साफ-सफाई ही कर रहे थे कि अचानक फैक्ट्री के गोदाम में जोरदार धमाका हो गया. धमाका इतना भंयकर था कि गोदाम की छत के परखच्चे उड़ गए. धमाका होते ही जहां कारीगरों में भगदड़ मच गई, वहीं धमाके की आवाज से आसपास के दर्जनों गांव दहल गए. गनीमत रही कि धमाके की चपेट में कोई नही आया. मलबे की चपेट में आए सोनू और नितिन दो कारीगर गंभीर रूप से घायल हो गए.


धमाके की आवाज सुनकर आसपास के गांवों के लोग फैक्टरी की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी फेंककर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे. वहीं, धमाके की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया. दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भेजा गया है. माना जा रहा है कि फैक्ट्री में धमाका शार्ट सर्किट से हुआ है.



स्थानीय लोगों ने बताया कि जय बालाजी पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने का यह पहला मामला नही है. इससे पहले भी 30 अक्टूबर 2020 में धमाका हो चुका है. उस वक्त भी पटाखों में जबरदस्त विस्फोट से फैक्ट्री की छत उड़ गई थी. बावजूद इसके प्रतिबंधित पटाखा बनाने का कारोबार बदस्तूर जारी है. जिसकी कीमत बेकसूर कारीगरों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है. इसी फैक्टरी में 15 जनवरी 2022 को भी फैक्ट्री में धमाका हुआ था. अधिकतर मजदूर फैक्ट्री से बाहर निकल गए थे, लेकिन आठ मजदूर झुलस गए थे.

इसे भी पढ़े-4 सिलिंडरों के धमाके से दहला बलरामपुर शहर

थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि जय बाला जी पटाखा फैक्ट्री में सुबह 7 बजे तेज धमाका हुआ है. धमाके में दो मजदूर घायल हुए हैं. लेकिन, कोई भी मजदूर या कारीगर आग में नहीं झुलसा है. दोनों युवक धमाके में फैक्ट्री का मलबा गिरने से घायल हुए हैं. दोनों घायलों को सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 24, 2022, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.