सहारनपुर: नकुड़ कोतवाली के गांव खेड़ा अफगान में स्थित देशी शराब के ठेके पर शुक्रवार देर रात बेखौफ बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग की. बदमाश सेल्समैन से हजारों की नगदी लूटकर फरार हो गए. फायरिंग में दो सेल्समैन घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
- वारदात थाना नकुड़ क्षेत्र के खेड़ा अफगान की है.
- देशी शराब के ठेके पर राजेंद्र निवासी बुल्लेवाला और प्रदीप निवासी दूधला सेल्समैन हैं.
- शुक्रवार रात करीब दस बजे दोनों शराब बिक्री की नकदी एकत्र कर रहे थे.
- बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश ठेके पर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी.
- बदमाशों ने सेल्समैन प्रदीप और राजेंद्र को गोली मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए.
- दोनों सेल्समैन के घायल होने के बाद बदमाश नकदी लूटकर फरार हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि नकाबपोश तीन बदमाशों ने पचास हजार के करीब की नगदी लूटने की घटना को अंजाम दिया है. लुटेरों को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग की जा रही है.