सहारनपुर: थाना सरसावा पुलिस ने शनिवार रात ₹50000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में बदमाश फायरिंग के दौरान घायल हो गया. पकड़े गए बदमाश के पास से अवैध हथियार व जेवरात भी बरामद किए गए हैं. वहीं, एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.
![बरामद मोटरसाइकिल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sha-01-policemuthbhed-vis-byet-10017_21052023111907_2105f_1684648147_683.jpg)
पुलिस व बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में एक बदमाश मीरहसन पुत्र अलीहसन निवासी हरियाणा के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, दूसरा साथी फायरिंग करता हुआ जंगल की तरफ भाग गया. फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए बदमाश मीरहसन को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर, 4 कारतूस, 02 खोखा कारतूस व 01 बाइक बरामद हुई है. इसी के साथ थाना सरसावा में पंजीकृत चोरी के मुकदमे की सफेद धातु भी बरामद हुई है.
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि घायल व गिरफ्तार बदमाश मीरहसन ने अपने साथियों के साथ मिलकर 30 जनवरी को थाना सरसावा क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर में कोहिनूर ज्वैलर्स की दुकान से शटर उखाड़कर आभूषण की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके सम्बन्ध में थाना सरसावा पर मुकदमा दर्ज था. इस घटना का खुलासा किए जाने को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात बरामद कर लिए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि एक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. जिसकी सघनता से तलाश की जा रही है.