ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, हथियार और जेवरात बरामद - police encounter in saharanpur

सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में बदमाश फायरिंग के दौरान घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : May 21, 2023, 4:11 PM IST

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

सहारनपुर: थाना सरसावा पुलिस ने शनिवार रात ₹50000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में बदमाश फायरिंग के दौरान घायल हो गया. पकड़े गए बदमाश के पास से अवैध हथियार व जेवरात भी बरामद किए गए हैं. वहीं, एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

बरामद मोटरसाइकिल
बरामद मोटरसाइकिल
सहारनपुर थाना सरसावा पुलिस द्वारा 20 मई की रात सूचना पर चौकी शहाजापुर के सामने चेकिंग की जा रही थी. तभी एक बाइक पर सवार दो युवक यमुनानगर की तरफ से आए. जिन्हें रुकने का इशारा किया तो नहीं रुके और पुलिस टीम पर फायर कर दिया और भागने लगे. लेकिन, आगे रास्ते में रेत होने पर मोटरसाइकिल फिसल गई. फिर से दोनों बदमाश पुलिस पर फायर करने लगे. जिस पुलिस ने भी बदमाशों की पर जवाबी फायरिंग की.

पुलिस व बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में एक बदमाश मीरहसन पुत्र अलीहसन निवासी हरियाणा के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, दूसरा साथी फायरिंग करता हुआ जंगल की तरफ भाग गया. फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए बदमाश मीरहसन को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर, 4 कारतूस, 02 खोखा कारतूस व 01 बाइक बरामद हुई है. इसी के साथ थाना सरसावा में पंजीकृत चोरी के मुकदमे की सफेद धातु भी बरामद हुई है.

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि घायल व गिरफ्तार बदमाश मीरहसन ने अपने साथियों के साथ मिलकर 30 जनवरी को थाना सरसावा क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर में कोहिनूर ज्वैलर्स की दुकान से शटर उखाड़कर आभूषण की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके सम्बन्ध में थाना सरसावा पर मुकदमा दर्ज था. इस घटना का खुलासा किए जाने को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात बरामद कर लिए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि एक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. जिसकी सघनता से तलाश की जा रही है.

यह भी पढे़ं: UP के इस विश्वविद्यालय में परिवार की एक बेटी की ट्यूशन फीस होगी माफ, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

सहारनपुर: थाना सरसावा पुलिस ने शनिवार रात ₹50000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में बदमाश फायरिंग के दौरान घायल हो गया. पकड़े गए बदमाश के पास से अवैध हथियार व जेवरात भी बरामद किए गए हैं. वहीं, एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

बरामद मोटरसाइकिल
बरामद मोटरसाइकिल
सहारनपुर थाना सरसावा पुलिस द्वारा 20 मई की रात सूचना पर चौकी शहाजापुर के सामने चेकिंग की जा रही थी. तभी एक बाइक पर सवार दो युवक यमुनानगर की तरफ से आए. जिन्हें रुकने का इशारा किया तो नहीं रुके और पुलिस टीम पर फायर कर दिया और भागने लगे. लेकिन, आगे रास्ते में रेत होने पर मोटरसाइकिल फिसल गई. फिर से दोनों बदमाश पुलिस पर फायर करने लगे. जिस पुलिस ने भी बदमाशों की पर जवाबी फायरिंग की.

पुलिस व बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में एक बदमाश मीरहसन पुत्र अलीहसन निवासी हरियाणा के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, दूसरा साथी फायरिंग करता हुआ जंगल की तरफ भाग गया. फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए बदमाश मीरहसन को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर, 4 कारतूस, 02 खोखा कारतूस व 01 बाइक बरामद हुई है. इसी के साथ थाना सरसावा में पंजीकृत चोरी के मुकदमे की सफेद धातु भी बरामद हुई है.

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि घायल व गिरफ्तार बदमाश मीरहसन ने अपने साथियों के साथ मिलकर 30 जनवरी को थाना सरसावा क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर में कोहिनूर ज्वैलर्स की दुकान से शटर उखाड़कर आभूषण की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके सम्बन्ध में थाना सरसावा पर मुकदमा दर्ज था. इस घटना का खुलासा किए जाने को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात बरामद कर लिए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि एक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. जिसकी सघनता से तलाश की जा रही है.

यह भी पढे़ं: UP के इस विश्वविद्यालय में परिवार की एक बेटी की ट्यूशन फीस होगी माफ, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.