शाहजहांपुर: सरकार के पॉलीथिन पर प्रतिबंध फैसले की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ईद के मेले में फूलों की बिक्री के लिए पॉलिथीन का प्रयोग किया गया. पॉलीथिन पर प्रतिबंध को लागू कराने वाले नगर निगम के नगर आयुक्त पॉलिथीन को बाहर से लाकर बेचने की बात पर नजर चुराते दिखाई दिए.
- आज शाहजहांपुर में बड़ी ईदगाह में ईद की नमाज अदा हो रही थी.
- इसके बाद ठेलों पर पॉलिथीन में रखे फूलों की बिक्री होना शुरू हो गई.
- देखते ही देखते सैकड़ों की तादात में पॉलिथीन में रखे हुए फूल बिक गए.
- पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध है. फिर भी अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते खुलेआम पॉलिथीन की बिक्री हो रही है.
पढ़ें-बड़ी ईदगाह में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज, प्रशासन ने दी 'ईद मुबारकबाद'