सहारनपुर: जनपद के थाना गंगोह इलाके में दुष्कर्म पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि मोहल्ले के एक व्यक्ति ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था. आरोपी के एक सहयोगी ने घटना का वीडियो भी बना लिया था. इसके बाद से आरोपी लगातार किशोरी को ब्लैकमेल कर रहे थे. इससे परेशान होकर किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
महत्वपूर्ण बिंदु
- सहारनपुर में दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या.
- परिजनों ने बताया किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ था.
- आरोपियों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
- इस बात से आहत होकर किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया.
यूपी में आए दिन बेटियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला सहारनपुर के थाना गंगोह इलाके का है. यहां एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि मोहल्ले के एक व्यक्ति ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था. इस दौरान आरोपी के ड्राइवर ने घटना का वीडियो भी बना लिया.
मृतका के भाई ने दी जानकारी
मृतका के भाई का कहना है कि आरोपी लगातार किशोरी से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे. किशोरी ने लोक-लाज के भय से परिजनों से आपबीती नहीं कही. इसके बाद आरोपियों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इस बात से आहत होकर शुक्रवार को किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन किशोरी को लेकर सीएचसी पहुंचे. सीएचसी के डॉक्टरों ने किशोरी की हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. यहां शनिवार को इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कस्बे से गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.