सहारनपुर: जिल में युवाओं को लेकर जिला प्रशासन ने अनोखी पहल शुरू की है. जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में 'युवा शक्ति एक निर्बाध धारा' कार्यक्रम के तहत प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद जी महाराज पहुंचे. जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में युवाओं को पढ़ाई लिखाई और भारतीय संस्कृति की जानकारी दी गई. साथ ही लक्ष्य से न भटकने के गुण भी बताए. इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों के साथ कई स्कूलों के हजारों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
युवाओं को शिक्षित करने की जरूरत है
उन्होंने कहा कि सदा से ही परिवर्तन और रूपांतरण चला आ रहा है. युवाओं को शिक्षित करने की जरूरत है, ताकि वे शिक्षित होकर देशहित में काम आ सकें.
युवा को अपनी सोच बदलनी होगी
स्वामी जी ने सवाल किया कि देश प्रदेश में युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं घटित हो रही हैं, उन्होंने कहा कि युवाओं की सोच अच्छी बनानी होगी. वहां पहुंचकर उन्होंने युवाओं को न सिर्फ धार्मिक शिक्षा देने की नसीहत दी है, बल्कि अपने कल्चर के हिसाब से भविष्य सुधारने पर भी जोर दिया है. बलात्कार की बढ़ती वारदातों पर उन्होंने कहा कि देश के युवा को अपनी सोच बदलनी होगी.
इसे भी पढ़ें- शामली: महिलाओं का मौन प्रदर्शन, दरिंदों को नपुंसक बनाने की मांग
आज का युवा परिवर्तन और तब्दीली ला सकता है
शहर इमाम काजी नदीम ने बताया कि आज का हमारा युवा परिवर्तन और तब्दीली ला सकता है. आज का युवा ताकतवर, नौजवान, बुद्धिमान है. बुद्धिमान की बुद्धि से युवा की शक्ति को जोड़ दिया जाए तो समाज में बड़ा बदलाव हो सकता है.
युवाओं को अपनी तारीख से जुड़ना चाहिए
आज का युवा कल्चर से भटकता जा रहा है. उसके लिए हमें अपनी तारीख से जुड़ना चाहिए, हमें अध्यात्म से जोड़ना चाहिए. हमारी तारीख त्याग, प्रेम, मोहब्बत, भाईचारा, सद्भावना, विविधता में एकता है. यही सब चीजें हैं जो हमारे युवाओं को सीखनी चाहिए.
माता-पिता अपनी संस्कृति की जानकारी बच्चों को दें
बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं के सवाल पर काजी साहब ने कहा कि जब हम धार्मिक होंगे, धार्मिक शिक्षाओं को हासिल करेंगे, मजहबी तालीम को हासिल करेंगे तो ऐसी दुर्घटनाएं नहीं होगी. इसलिए सभी माता-पिता को स्कूली पढ़ाई के साथ-साथ धार्मिक,मजहबी शिक्षा और अपनी संस्कृति की जानकारी देनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः प्रियंका गांधी का संगठन की कमजोर कड़ियों को मजबूत करने पर जोर