सहारनपुर : जनपद सहारनपुर में फीस माफी को लेकर अभिभावक पिछले 6 दिन से धरना दे रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को अभिभावकों ने स्कूल फीस के विरोध में भीख मांगी. इस दौरान उन्हें मात्र 50 से 60 रुपये मिले. अभिभावकों ने कहा कि लॉकडाउन के कारण हुई आर्थिक समस्या के बीच स्कूलों की फीस के लिए भीख भी नहीं मिल रहा है, ऐसे में फीस कहां से भरी जाए.
जनपद में कलेक्ट्रेट तिराहे स्थित हकीकत नगर में धरना स्थल पर अभिभावकों का एक ग्रुप अपने बच्चों की फीस भरने के लिए हाथों में कटोरा लेकर भीख मांग रहे हैं. भीख में अभिभावकों को मात्र 50 से 60 रुपये मिले. इससे यह पता चलता है कि कोरोना महामारी के चलते लोगों के पास भीख देने के लिए भी पैसे नहीं है. धरने पर बैठे अभिभावकों की मांग है कि सरकार ने जैसे कोरोना काल से प्रभावित अन्य चीजों में राहत देने का काम किया है. ऐसे ही बच्चों की स्कूल फीस भी माफ करे. जनपद में एक ओर अभिभावकों का धरना प्रदर्शन तो वहीं दूसरी ओर लगातार स्कूल संचालकों द्वारा बच्चों की स्कूल फीस देने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है.
धरना स्थल पर मौजूद अभिभावक संजय वालिया ने बताया कि आज सोमवार को अभिभावकों ने हाथों में कटोरा लेकर जनता से अपने बच्चों की स्कूल फीस भरने को लेकर भीख मांगी. इस दौरान अभिभावकों को भीख में मात्र 50 से 60 रुपये ही मिल पाए. कोरोना काल में लोगों के पास पैसे नहीं है, तो वह लोग भीख कहां से दें.