सहारनपुर: जिले में एक निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. निजी अस्पताल स्वस्थ्य विभाग के नियमों का उल्लंघन करते हुए बायो मेडिकल वेस्ट को खुले में फेंक रहे हैं. सिरिंज, पट्टियां, ग्लूकोज बोतल आदि को इस्तेमाल करने के बाद अस्पताल की ओर से खुले में फेंक दिया जा रह है. सीएमओ के निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आयी, जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया.
कोरोना वायरस को लेकर सीएमओ की ओर से इन दिनों लगातार जिले के सभी निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही कमियांं पाए जाने पर संबंधित अस्पताल कर कार्रवाई भी की जा रही है. सीएमओ डॉ. बीएस सोढी ने बाजोरिया रो़ड स्थित एक निजी क्लीनिक का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां पर बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में लापरवाही पायी गई. वहीं क्लीनिक में गंदगी भी पायी गई.
जिसके चलते सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया. सीएमओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गंदगी के साथ इस्तेमाल की गई सीरिंज, पट्टी के टुकड़े आदि इधर-उधर बिखरे पाए गए. उन्होंने बताया कि क्लीनिक पर कार्यरत कर्मचारी से जब इस संबंध में बात की गई, तो उसने बताया कि वह वह बीएससी पास है और वह मरीजों को ड्रिप, इंजेक्शन आदि लगाने का काम करती है. अस्पताल संचालकों द्वारा बिना प्रशिक्षित स्टाफ के कोई भी काम कराना कानूनी अपराध है. उन्होंने बताया कि क्लीनिक को सील कर दिया गया है.