सहारनपुर: अवैध वसूली को लेकर चर्चाओं में रहने वाली यूपी पुलिस का एक और नया कारनामा सामने आया है. इस बार मामला वाहन चेकिंग के दौरान अवैध वसूली का है. पुलिस पर आरोप है कि चेकिंग के दौरान बाइक के सभी कागजात दिखाने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने पैसों की डिमांड की. वहीं पैसे न देने पर गुस्साए पुलिसकर्मियों ने युवक को कमरे में बंदकर उसके साथ मारपीट की.
सुशील का आरोप है कि सभी कागजात दिखाने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने उससे पैसों की डिमांड की. पैसे न देने से गुस्साए पुलिसकर्मियों ने युवक को कमरे में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित युवक ने एसएसपी सहरानपुर को शिकायती पत्र देकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.