सहारनपुर: कानपुर के पांच लाख के इनामी बदमाश विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस एक्शन मोड में है. जिले की पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अब तक 132 गैंगस्टर के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई है. वहीं सैकड़ों अपराधी पुलिस के रडार पर हैं. साथ ही इन अपराधियों की संपत्ति की भी जांच की जा रही है.
132 गैंगस्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
कानपुर के बिकरु गांव में हुई 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए भी अभियान चलाया हुआ है. अब यूपी पुलिस भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ कहर बनकर टूट रही है. गौरतलब है कि कानपुर के बिकरु गांव में गैंगस्टर विकास दुबे ने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या की थी. इसके बाद से पुलिस एक्शन मोड में आई थी. पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे सहित उसके गैंग के कई साथियों को भी उनके अंजाम तक पहुंचा दिया. अब पूरी उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. इसी कड़ी में सहारनपुर जिले में भी पुलिस ने अब तक 132 गैंगस्टर के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई है.
जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चन्नप्पा ने बताया कि अभी तक करीब 132 गैंगस्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है. साथ ही करीब 450 अपराधियों को चिंहित किया जा चुका है. इसी क्रम में इन अपराधियों की संपत्तियों का भी चिन्हीकरण किया जा रहा है. अपराधियों की संपत्तियों को भी चिंहित कर कुर्क करने की भी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जो भी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, उन पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.