सहारनपुरः कृषि कानून के विरोध में उत्तराखंड के राजभवन का घेराव करने जा रहे किसानों को पुलिस ने यूपी-उत्तराखंड सीमा पर रोक लिया. इसके बाद किसानों ने हाईवे पर हंगामा कर दिया. पुलिस और किसानों के बीच घंटो तक गहमागहमी का माहौल रहा. किसानों ने उत्तराखंड के राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन मौके पर मौजूद अधिकारियों को सौंपा. जिसके बाद ही किसान वापस लौटे. किसानों के हंगामे के दौरान दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कई घंटे लंबा जाम लगा रहा.
दरअसल कृषि कानूनों के विरोध में देश भर में किसानों का आंदोलन चल रहा है. शनिवार को उत्तराखंड के राजभवन का घेराव करने का कार्यक्रम निर्धारित था. जिसके तहत उत्तराखंड के किसानों के समर्थन में यूपी के सहारनपुर के किसान भी उत्तराखंड जाने के लिए ट्रैक्टर और अन्य वाहनों पर सवार होकर निकल पड़े. जैसे ही किसान थाना बिहारीगढ़ इलाके में पहुंचे तो पुलिस ने किसानों को रोक लिया. इस पर किसानों और पुलिस के साथ काफी देर तक गहमागहमी होती रही.
इस दौरान यूपी और उत्तराखंड दोनों राज्यों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. किसान राजभवन का घेराव करने जाने की जिद पर अड़े थे. हालांकि कई घण्टे बाद अधिकारियों के समझाने के बाद किसानों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन मौके पर मौजूद अधिकारियों के माध्यम से उत्तराखंड के राज्यपाल को भेजा है.