सहारनपुर: लॉकडाउन के मद्देनजर पुलिस फोर्स नगर क्षेत्र में भ्रमण कर रही है. एसएसपी, एसपी सिटी ने सीओ और कई थानाध्यक्षों के साथ नगर में भ्रमण किया. साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों की ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. वहीं धार्मिक स्थलों को लेकर किसी को भी इकट्ठा न होने की हिदायत दी जा रही है.
एसएसपी, एसपी सिटी ने इलाके का किया भ्रमण
देश में लॉकडाउन जारी है. सभी धार्मिक कार्यक्रम हों या धार्मिक स्थल, किसी को भी एकत्र होने की इजाजत नहीं है. रमजान का पवित्र महीना शुरू हुए एक सप्ताह हो चुका है.
शुक्रवार को रमजान महीने के पहले जुमे की नमाज अदा की जानी थी, जिसको लेकर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ और अन्य कई थानाध्यक्षों के साथ शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया गया. इस दौरान पीएसी की कई बटालियन भी मौजूद रही.
किसी को धर्मस्थल में नहीं जाने की अनुमति
जुमे की नमाज को लेकर एसएसपी ने कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहकर ही जुमे की नमाज अदा करें. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, गिरजाघर आदि में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है.
लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. साथ ही एसएसपी ने सभी से अपील भी है कि कोई भी व्यक्ति बिना किसी जरूरी काम के बिना अपने घरों से बाहर न निकले. वहीं हॉटस्पॉट क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों की ड्रोन से लगातार निगरानी रखी जा रही है.