सहारनपुर: देवबंद में 12 अक्टूबर को हुई बीजेपी नेता धारा सिंह की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और बाइक बरामद कर ली है. एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने सहारनपुर पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा भी की है.
- सहारनपुर पुलिस ने हाई प्रोफाइल बीजेपी नेता धारा सिंह की हत्या का खुलासा किया है.
- पुलिस ने हत्या के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार और बाइक बरामद की है.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: सांसद के तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान, खुद को बताया सौभाग्यशाली
जिले में गन्ने की ढुलाई का ठेका होता है, जिसको लेकर इनका विवाद था. 2016 से इनकी रंजिश थी, जिसमें आरोपियों ने 12 अक्टूबर को धारा सिंह की हत्या की थी. 10 अक्टूबर को भी आरोपियों ने हत्या का प्रयास किया था, जिसमें ये असफल रहे थे. आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक भी बरामद हुई है.
प्रशांत कुमार, एडीजी मेरठ जोन