सहारनपुर: जिले के थाना फतेहपुर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री से बड़ी संख्या में अवैध हथियार व हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी के अन्य साथी भागने में कामयाब रहे.
अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़
थाना फतेहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जबकि अभियुक्त का अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने फैक्ट्री से अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए.
आपको बता दें कि ये फैक्ट्री काफी समय से अवैध हथियार बनाने का काम कर रही थी. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि ऑर्डर मिलने पर वो अवैध हथियार बनाकर बेचते थे. मंगलवार को थाना फतेहपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पकड़े गए अभियुक्त का पहले भी अवैध हथियार बनाने का आपराधिक इतिहास रहा है. साथ ही फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है.
थाना फतेहपुर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जिसमें भारी संख्या में अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, खाली खोखे व हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग ऑर्डर मिलने पर ही अवैध हथियार बनाते थे, पुलिस ने आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी देहात