ETV Bharat / state

सहारनपुर: पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी गिरफ्तार - पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने दो इनामी लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक पिकअप और नकदी भी बरामद की है.

saharanpur news
पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: थाना सरसावा पुलिस ने मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामी लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से कई एटीएम कार्ड, एक गाड़ी और नकदी भी बरामद की है. पकड़े गए लुटेरे यूपी ही नहीं उत्तराखण्ड, हरियाणा और पंजाब में भी एटीएम लूटने की घटनाओं को अंजाम दे चुके है.

जानें पूरा मामला
बता दें कि अनलॉक होते ही एटीएम लुटेरे भी सक्रिय हो गए हैं. लुटेरों का गिरोह हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में न सिर्फ एटीएम को गैस कटर से काट कर लूट लेता था, बल्कि सुनसान जगह पर लगे एटीएम को मशीन समेत ही उठा ले जाता था. एटीएम लूट की बढ़ती घटनाओं की शिकायत मिलने पर सहारनपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई. इसके बाद पुलिस ने एटीएम लुटेरों की तलाश शुरू की.

खास बात यह है कि एटीएम लूटने के लिए लुटेरे पिकअप गाड़ी का इस्तेमाल करते थे. इसके चलते पुलिस ने सर्विलांस, स्वॉट टीम और अभिसूचना विंग की मदद से दोनों लुटेरों के गिरोह की तलाश शुरू कर दी. शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25-25 हजार के इनामी दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी डॉ. एस. चन्नपा ने बताया कि पुलिस ने एटीएम लुटेरों के गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से चोरी के 5 लाख 79 हजार रुपये बरामद हुए हैं. यह दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं. दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था.

सहारनपुर: थाना सरसावा पुलिस ने मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामी लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से कई एटीएम कार्ड, एक गाड़ी और नकदी भी बरामद की है. पकड़े गए लुटेरे यूपी ही नहीं उत्तराखण्ड, हरियाणा और पंजाब में भी एटीएम लूटने की घटनाओं को अंजाम दे चुके है.

जानें पूरा मामला
बता दें कि अनलॉक होते ही एटीएम लुटेरे भी सक्रिय हो गए हैं. लुटेरों का गिरोह हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में न सिर्फ एटीएम को गैस कटर से काट कर लूट लेता था, बल्कि सुनसान जगह पर लगे एटीएम को मशीन समेत ही उठा ले जाता था. एटीएम लूट की बढ़ती घटनाओं की शिकायत मिलने पर सहारनपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई. इसके बाद पुलिस ने एटीएम लुटेरों की तलाश शुरू की.

खास बात यह है कि एटीएम लूटने के लिए लुटेरे पिकअप गाड़ी का इस्तेमाल करते थे. इसके चलते पुलिस ने सर्विलांस, स्वॉट टीम और अभिसूचना विंग की मदद से दोनों लुटेरों के गिरोह की तलाश शुरू कर दी. शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25-25 हजार के इनामी दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी डॉ. एस. चन्नपा ने बताया कि पुलिस ने एटीएम लुटेरों के गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से चोरी के 5 लाख 79 हजार रुपये बरामद हुए हैं. यह दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं. दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.